मीडिया विभाग द्वारा पांच दिवसीय 'सत्रारंभ-2025' का हुआ शुभारंभ

Five-day 'Satraarambh-2025' inaugurated
- लक्ष्य निर्धारित कर उसे पाने के लिए जी-जान लगा दो, मंजिल मिलना तय है: चित्रा त्रिपाठी
- जीवन और समय के मूल्य समझें, किसी कमी को लेकर न हों कुंठित: कुलसचिव
- अपने कर्म, परिश्रम और दृढ़ संकल्प से महानता प्राप्त करें: प्रो.पवन सिंह
फरीदाबा। दयाराम वशिष्ठ: Five-day 'Satraarambh-2025' inaugurated: जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए फरीदाबाद के संचार एवं मीडिया प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा नवागंतुक विद्यार्थियों के लिए पांच दिवसीय 'सत्रारंभ-2025' (नई शुरुआत,अनंत संभावनाएं) ओरिएंटेशन कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रसिद्ध टीवी पत्रकार चित्रा त्रिपाठी, विशिष्ट अतिथि उद्योगपति एवं समाजसेवी एस.एस.बांगा, कुलसचिव प्रो.अजय रंगा, डीन इंस्टीटूशन प्रो.मुनीश वशिष्ठ, डीन डीएसडब्ल्यू प्रो.प्रदीप डिमरी, प्रॉक्टर प्रो.वासुदेव मल्होत्रा की गरिमामयी उपस्थिति रही।
विवेकानंद सभागार में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए टीवी पत्रकार चित्रा त्रिपाठी ने पत्रकारिता के नवागंतुक विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि लक्ष्य निर्धारित करो और उसे पाने के लिए जी-जान लगा दो, कोई तुम्हें मंजिल पाने से रोक नहीं सकता। जोश व जज्बे के साथ अनुशासन को अपनाओ, वही तुम्हें मंजिल तक ले जाएगा। उन्होंने बताया कि उन आलोचनाओं को गले लगाओ जो तुम्हें बेहतर बनाएं। उन्होंने अपनी पत्रकारिता संबंधित कई रोचक संस्मरण सुनाकर विद्यार्थियों के आत्म विश्वास को बढ़ाते हुए भविष्य के लिए प्रेरित किया।
कुलसचिव प्रो.अजय रंगा ने सभी अतिथियों का अभिनंदन करते हुए कहा कि संचार एवं मीडिया प्रौद्योगिकी विभाग के विभिन्न कोर्सों में दाखिला लेने वाले प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय संबंधित और मीडिया विभाग की तमाम कार्यशैली को जानने के उद्देश्य से यह ओरिएंटेशन आयोजित किया गया है। जिसमें विद्यार्थियों को विभिन्न सत्रों के माध्यम से सभी विभागों से संबंधित जानकारी मिलेगी। उन्होंने कहा कि जीवन और समय का मूल्य समझें, कमी को बहाना न बनाएं। विश्वविद्यालय के शैक्षिक माहौल में रमें, इसके संसाधनों का उपयोग कर करियर की ऊंचाइयों को छुएं। किसी कमी को लेकर कुंठित न हों। अपनी किसी भी परेशानी को अपने अध्यापक व अभिभावकों से साझा कर समाधान निकालें।
विभागाध्यक्ष प्रो.पवन सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि कुछ लोग बड़े पैदा होते हैं, पर कुछ बड़े बनते हैं-कामों से, मेहनत से, संकल्पों से। अब समय है कि आप अपने कर्म, परिश्रम और दृढ़ संकल्प से महानता प्राप्त करें। समारोह के प्रश्नोत्तर सत्र में चित्रा त्रिपाठी ने विद्यार्थियों के पत्रकारिता से संबंधित सवालों का जवाब बहुत ही सरल एवं प्रेरक माध्यम से दिया। डीन प्रो.अनुराधा शर्मा ने समारोह में पहुंचे सभी अतिथियों का धन्यवाद व्यक्त किया। मंच संचालन असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ.सोनिया हुड्डा ने किया। कार्यक्रम कोऑर्डिनेटर असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ.राहुल आर्य और डॉ.के.एम.ताबिश कार्यक्रम में सराहनीय भूमिका रही।