एएनटीएफ पुलिस ने अंतरराज्यीय नार्को सिंडिकेट का किया भंडाफोड़

ANTF Police Busts Interstate Narco Syndicate

ANTF Police Busts Interstate Narco Syndicate

इंस्पेक्टर हरमिंदरजीत सिंह की टीम को बड़ी सफलता।

दो आरोपी तस्कर काबू।

पकड़े गए आरोपी तस्करों के कब्जे से 65.26 ग्राम हेरोइन जिसका बाजार मूल्य 4 लाख रुपए के अलावा बुलेट मोटर साइकिल और एक्टिवा स्कूटर को भी अपने कब्जे में लिया।

रंजीत शम्मी चंडीगढ़। ANTF Police Busts Interstate Narco Syndicate: यूटी पुलिस के थाना एएनटीएफ पुलिस को उस वक्त एक बड़ी सफलता हासिल की।जब पुलिस ने अंतरराज्यीय नार्को सिंडिकेट का भंडाफोड़ कर दो आरोपियों को गिरफ़्तार किया। पकड़े गए आरोपी तस्करों की पहचान सैक्टर 24 निवासी परभजोत सिंह उर्फ ​​राजा और जीरकपुर के रहने वाले प्रकाश कुमार उर्फ बाबू के रूप में हुई है।पुलिस ने पकड़े गए आरोपी प्रभजोत सिंह के कब्जे से 20.02 ग्राम हेरोइन के आलावा बुलेट मोटर साइकिल को भी अपने कब्जे में लिया। आरोपी को पुलिस ने जिला अदालत में पेश किया। अदालत ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। आरोपी प्रकाश कुमार के कब्जे से पुलिस ने 45.24 ग्राम हेरोइन बरामद की और पुलिस ने एक्टिवा स्कूटर को भी अपने कब्जे में लिया। पुलिस के अनुसार कुल मिलाकर 
65.26 ग्राम हेरोइन पकड़ी है। जिसका बाजार मूल्य 4 लाख रुपये बताया गया।

क्या था मामला

जानकारी के अनुसार यूटी पुलिस के आला अधिकारियों के दिशा निर्देशों के चलते थाना एएनटीएफ पुलिस के इंस्पेक्टर हरमिंदरजीत सिंह की टीम में शामिल एएसआई दर्शन सिंह अन्य पुलिस पार्टी के साथ 30 अगस्त को गश्त कर रहे थे। समय करीब 3 बजे का होगा।इसी दौरान पुलिस पार्टी को गुप्त सूचना मिली कि प्रभजोत सिंह एक शख्स अवैध रूप से ड्रग्स बेचने के लिए सैक्टर 15 में घूम रहा है। पुलिस की टीम ने उक्त आरोपी को चंडीगढ़ नबर के बुलेट मोटर साइकिल समेत आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो मामले का खुलासा हुआ।

20.02 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पुलिस जांच पड़ताल के अनुसार आरोपी राजा ने खुलासा किया पुलिस ने अपना जाल बिछाकर आरोपी जीरकपुर निवासी प्रकाश को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की तो मामले का खुलासा हुआ।45.24 ग्राम हेरोइन बरामद की।और चंडीगढ़ नंबर का एक्टिवा स्कूटर को भी अपने कब्जे में लिया।

कार्यप्रणाली:

पुलिस के अनुसार पकड़ा गया आरोपी प्रभजोत आरोपी तस्कर प्रकाश से कम दामों पर हेरोइन खरीदता था और मुनाफे के लिए उसे ट्राइसिटी क्षेत्र में ऊंचे दामों पर बेचता था। पुलिस के अनुसार आरोपी प्रभजोत के पिता सरकारी कर्मी है। पढ़ाई छोड़ने से पहले वह बुरी संगत में पड़ गया था। वह एक स्थानीय फैक्ट्री में हेल्पर के तौर पर काम करता था।लेकिन तनख्वाह उसकी जीवनशैली के लिए पर्याप्त नहीं थी। उसने ड्रग्स बेचना शुरू कर दिया। वह ज़ीरकपुर और नयागांव के तस्करों से ड्रग्स खरीदता है ।और चंडीगढ़ में बेचता है।पकड़ा गया आरोपी तस्कर प्रकाश उसने 10+2 के बाद आईटीआई किया है। उसके पिता का देहांत हो चुका है। वह एक कार एजेंसी में सेल्समैन के तौर पर काम कर रहा था। उसे उसके एक दोस्त ने ड्रग्स बेचने के लिए फुसलाया। जिसने उसे यह दिखाकर फुसलाया कि वह बहुत पैसा कमा सकता है।