त्योहारी सीजन में स्थानीय बाजारों से ही खरीदारी करें लोग : कैलाश जैन

People should shop from local markets during the festive season

People should shop from local markets during the festive season

चंडीगढ़, 08 सितंबर 2025: People should shop from local markets during the festive season: ऑनलाइन खरीदारी के बढ़ते चलन ने स्थानीय दुकानदारों और छोटे व्यापारियों के सामने गंभीर संकट खड़ा कर दिया है। इस संदर्भ में उद्योग व्यापार मंडल (यूवीएम) चंडीगढ़ ने चिंता व्यक्त करते हुए उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे अपनी त्योहारी खरीदारी स्थानीय बाजारों से करें, ताकि छोटे दुकानदारों और उनके परिवारों की आजीविका सुरक्षित रह सके।

यूवीएम के प्रधान कैलाश चंद जैन ने कहा कि “स्थानीय दुकानदार ही हर समय समाज की सेवा करते हैं। ग्राहक को भगवान मानना और ईमानदारी से व्यापार करना हमारी भारतीय परंपरा रही है। लेकिन ऑनलाइन शॉपिंग इस परंपरा को समाप्त कर रही है और छोटे दुकानदारों का अस्तित्व खतरे में डाल रही है।”

महासचिव नरेश कुमार गोयल ने बताया कि लगातार बढ़ रही ऑनलाइन खरीदारी के कारण स्थानीय बाजारों की बिक्री प्रभावित हो रही है। यदि इस प्रवृत्ति पर अंकुश नहीं लगाया गया तो आने वाले समय में लाखों परिवारों की आजीविका पर संकट मंडराएगा। उन्होंने कहा कि “आज जरूरत है कि लोग स्थानीय दुकानों को प्राथमिकता दें और सरकार भी ठोस कदम उठाकर इनकी रक्षा करे।”

इसी संदर्भ में उद्योग व्यापार मंडल ने केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल  को पत्र लिखकर मांग की है कि बीसरकार स्थानीय बाजारों से खरीदारी को प्रोत्साहित करने वाली नीतियां बनाए तथा ऑनलाइन खरीदारी पर नियंत्रण हेतु आवश्यक नियम लागू किए जाएं ताकि प्रधानमंत्री के “लोकल से वोकल” अभियान को त्योहारी सीजन में विशेष रूप से बढ़ावा दिया जाए।

कैलाश जैन ने यह भी  कहा कि स्थानीय बाजार सिर्फ व्यवसाय का केंद्र नहीं हैं, बल्कि समाज की आत्मा हैं। दुकानदार हर समय जनता की सेवा के लिए उपलब्ध रहते हैं। ऐसे में उपभोक्ताओं की जिम्मेदारी है कि वे त्यौहारों पर स्थानीय व्यापार को मजबूत करें।

अंत में यूवीएम ने अपील की है कि इस दीपावली और अन्य त्यौहारों पर उपभोक्ता स्थानीय दुकानदारों से खरीदारी करें, जिससे न केवल छोटे व्यापार को सहारा मिलेगा बल्कि आत्मनिर्भर भारत की दिशा में भी बड़ा कदम होगा।