Haryana Electricity Corporation: हरियाणा में 22 लाख उपभोक्ता डिफॉल्टर, ग्रामीण क्षेत्र में सबसे ज्यादा 4,400 करोड़ बाकी

हरियाणा में 22 लाख उपभोक्ता डिफॉल्टर, ग्रामीण क्षेत्र में सबसे ज्यादा 4,400 करोड़ बाकी

undefined

Haryana Electricity Corporation owes Rs 7,695 crore:

Haryana Electricity Corporation: हरियाणा की बिजली वितरण कंपनियां वित्तीय संकट का सामना कर रही हैं। उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम और दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम पर जून 2025 तक कुल 7,695.62 करोड़ रुपए का बकाया हो गया है।

राज्य में 22 लाख 21 हजार 315 उपभोक्ता बिजली बिल के डिफॉल्टर हैं। ग्रामीण घरेलू उपभोक्ताओं पर सबसे अधिक 4,400 करोड़ रुपए बकाया है। शहरी घरेलू उपभोक्ताओं पर 834 करोड़ रुपए और किसानों पर 194 करोड़ रुपए बकाया है।

वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों पर 770 करोड़ रुपए का बकाया है। औद्योगिक इकाइयों पर 1,063 करोड़ रुपए और सरकारी कार्यालयों पर 389 करोड़ रुपए बकाया है। अन्य श्रेणी के उपभोक्ताओं पर लगभग 43 करोड़ रुपए बकाया है।

बिजली बिल नहीं भरने पर जुर्माना और ब्याज लगता है। कनेक्शन काटने की कार्रवाई भी की जाती है। सरकार ने राहत देते हुए किश्तों में बिल जमा करने पर घरेलू उपभोक्ताओं को 100% सरचार्ज माफी की योजना दी है। इंडस्ट्री और अन्य उपभोक्ताओं को 50% सरचार्ज माफी का लाभ मिलेगा।

अनिल विज ने चार महीने पहले चंडीगढ़ के सिविल सचिवालय में इस योजना की घोषणा की थी।