Trump warns Hamas: 'ये मेरी आखिरी चेतावनी है...' अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने अब हमास को दे डाली 'लास्ट वॉर्निंग'

'ये मेरी आखिरी चेतावनी है...' अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने अब हमास को दे डाली 'लास्ट वॉर्निंग', सामने शर्तें रख मानने को कहा, नहीं तो..

US President Trump Last Warning To Hamas For Hostages Breaking News

US President Trump Last Warning To Hamas For Hostages Breaking News

Trump warns Hamas: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस वक्त अपने मिजाज और फैसलों को लेकर पूरी दुनिया में चर्चा का केंद्र बने हुए हैं। ट्रंप ने अब फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास को 'आखिरी चेतावनी' जारी की है और कहा है कि हमास को गाजा में बंधकों को रिहा करने के लिए सभी शर्तों को मानना चाहिए। हमास को सभी बंधकों को रिहा कर देना चाहिए। अगर हमास ऐसा नहीं करता है तो फिर अमेरिका क्या करेगा। ये उसे अच्छी तरह मालूम होना चाहिए। हमास को गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।

अच्छी खबर! आ गई कैंसर की वैक्सीन; रूसी वैज्ञानिकों ने आखिर कर दिखाया कमाल, दुनिया के लिए उम्मीद की नई किरण, बच सकेंगे लोग

ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'ट्रुथ सोशल' पर लिखा, ''हर कोई चाहता है कि बंधक घर लौटें। हर कोई चाहता है कि यह युद्ध समाप्त हो! इज़राइलियों ने मेरी शर्तें मान ली हैं। अब हमास के लिए भी स्वीकार करने का समय आ गया है। मैंने हमास को चेतावनी दी है कि अगर वे नहीं माने तो उन्हें क्या परिणाम भुगतने पड़ेंगे। यह मेरी आखिरी चेतावनी है, अब और नहीं! वहीं ट्रंप ने एक अन्य पोस्ट में कहा कि, "मुझे लगता है कि हम जल्द ही गाजा पर समझौता करने जा रहे हैं। यह एक बहुत बड़ी समस्या है... मुझे लगता है कि हम (सभी बंधकों को) हासिल कर लेंगे।"

US President Trump Last Warning To Hamas For Hostages Breaking News

इजरायल-हमास का युद्ध जारी

गौरतलब है कि, इजरायल-हमास का युद्ध लगातार जारी है। हालांकि, इजरायल ने हमास चीफ समेत हमास के न जाने कितने लड़ाकों को मिट्टी में मिला दिया है। इसके साथ ही इजरायल ने गाजा की भी दुर्दशा कर दी है। गाजा खंडहर में तब्दील नजर आ रहा है। हमास के लड़ाकों के अलावा इस युद्ध में फिलिस्तीनी के आम नागरिक और बच्चे भी मारे गए हैं। इजरायल ने अपने देश के बंधक नागरिकों को भी हमास से छुड़ाया है, हालांकि अभी भी हमास ने कई लोगों को बंधक बनाया हुआ है। जिससे इजरायल हमले नहीं रोक रहा है।