रोहतक में इनेलो को मिली बड़ी सफलता, कई बड़े नेता हुए INLD में शामिल
- By Gaurav --
- Monday, 08 Sep, 2025

INLD got huge success in Rohtak
INLD got huge success in Rohtak: इनेलो को रोहतक में बड़ी सफलता मिली जब जेजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बलवान सुहाग ने जेजेपी को छोड़ कर इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ. अभय सिंह चौटाला के नेतृत्व में इनेलो में घर वापसी की। इनेलो पार्टी के गठन के बाद बलवान सुहाग रोहतक के पहले जिला अध्यक्ष बने थे। वहीं दीपेंद्र हुड्डा को भी बड़ा झटका देते हुए बेहद करीबी कांग्रेसी युवा नेता मंजीत कन्हेली कांग्रेस को छोड़ कर हजारों समर्थकों सहित दल बल के साथ इनेलो में शामिल हुए। चौ. अभय सिंह चौटाला ने मंजीत कन्हेली को पार्टी मे बड़ी जिम्मेवारी सौंपने का भी ऐलान किया। साथ ही किसान नेता राजू मकड़ौली ने भी अपने साथियों के साथ इनेलो का दामन थामा।
अभय सिंह चौटाला ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि चौ. देवीलाल की 112वीं जयंती पर 25 सितंबर को रोहतक में होने वाले सम्मान दिवस रैली का निमंत्रण देने के लिए 16 अगस्त से हलकावार दौरे शुरू किए थे। आज सभी 22 जिलों के 90 हलके कवर हो गए हैं। जहां इनेलो पार्टी को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह है वहीं बीजेपी सरकार के प्रति लोगों में भयंकर नाराजगी है।
हाल ही में जो बारिश हुई है उसकी वजह से आधे से ज्यादा हरियाणा में फसलें खराब हो गई है। अब तक बीजेपी सरकार की तरफ से न तो विशेष गिरदावरी की गई, न कोई मुआवजा दिया गया है और न ही मुख्यमंत्री और मंत्री लोगों के आंसू पोंछने के लिए गए। जगह जगह नदियों का बहाव बढ़ने की वजह से तटबंध टूट गए हैं। लोगों का बहुत नुकसान हो गया है लेकिन सरकार का इस पर कोई ध्यान नहीं है। कानून व्यवस्था का पूरी तरह से दिवालिया पिट चुका है। रिश्वतखोरी और भ्रष्टाचार बेतहाशा बढ़ गया है। वहीं लोगों के सामने कांग्रेस की भी पोल भी खुल चुकी है। आज प्रदेश का बच्चा-बच्चा यह जान गया है कि तीसरी बार की बीजेपी सरकार किसी और ने नहीं बल्कि भूपेंद्र हुड्डा एंड पार्टी ने बनवाई है। वोट चोरी पर उन्होंने कहा कि भाजपा कम नहीं है हर तरह के ओच्छे हथकंडे अपनाती है, लेकिन भूपेंद्र हुड्डा सबसे बड़ा वोट चोर है जिसने राज्यसभा चुनाव में 14 वोट चोरी करके बीजेपी के उम्मीदवार को जितवाया, 2024 के विधानसभा चुनावों में डमी उम्मीदवार खड़े करके वोट चोरी किए।
इनेलो के प्रदेशाध्यक्ष रामपाल माजरा ने कहा कि आज सिर्फ चौ. अभय सिंह चौटाला एक मात्र नेता हैं जो प्रदेश की जनता की लड़ाई लड़ रहे हैं। चाहे किसान आंदोलन में विधायक पद से इस्तीफा देने, बढ़े बिजली के बिल हों, एचएयू के छात्रों की लड़ाई हो, पानीपत के किसान की हत्या हो, एसवाईएल पानी की लड़ाई हो, हमेशा सडक़ पर उतर कर लोगों की लड़ाई लड़ी है। आज प्रदेश की जनता भी यह जान चुकी है और लगातार इनेलो से जुड़ रहे हैं।