8.8 तीव्रता के भूकंप से डोल गया ऑपरेशन थिएटर, पर डॉक्टरों ने नहीं रोकी सर्जरी, तेज झटकों के बीच यूं बचाई मरीज की जान

Russia Earthquakes Tsunami Warning
मॉस्को : Russia Earthquakes Tsunami Warning: रूस में बुधवार को 8.8 तीव्रता का भूकंप आया. इस दौरान रूस के कामचटका के एक अस्पताल में डॉक्टरों ने गजब की सहनशक्ति दिखाते हुए सफल सर्जरी की.
सीसीटीवी फुटेज में दिखाया गया है कि 8.8 तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप से पूरा ऑपरेशन थिएटर हिल रहा था, लेकिन डॉक्टरों ने बुलंद हौंसलों के साथ अपनी जान की परवाह किए बिना मरीज की जान बचाई.
इस दौरान डॉक्टरों की टीम अपने मरीज को ज्यादा हिलने-डुलने से बचाने के साथ सर्जरी करने में जुटी रही. डॉक्टरों की इस बहादुरी और समर्पण को देखकर हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है . रिपोर्ट्स के अनुसार, रूस के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बाद में कंफर्म किया कि मरीज पूरी तरह से ठीक है.
बुधवार को आए इस भूकंप की तीव्रता 8.8 होने की वजह से इमारतें किसी पेड़ की तरह लहराती दिखीं. भूकंप की गहराई सतह से 19.3 किलोमीटर थी. इससे जमीन पर तेज झटके महसूस किए गए और सुनामी आने की वजह बनी। भूकंप
बता दें कि यह घटना ऐसे वक्त में हुई है जब कामचटका और आसपास के इलाकों में बुधवार की सुबह एक के बाद एक भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए. यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) के मुताबिक, पहला भूकंप समुद्र तल से 74 किलोमीटर नीचे आया, जिसका असर सेवेरो-कुरिल्स्क, पेट्रोपावलोव्स्क-कामचत्स्की और सखालिन के आसपास महसूस किया गया. इसके अगले कुछ घंटों में रूसी सुदूर पूर्व में 14 बड़े भूकंप दर्ज किए गए.
यह वीडियो X (पहले ट्विटर) पर @RT_com हैंडल से शेयर किया गया है, जिसे लाखों लोग देख चुके हैं.
रूस के कामचटका प्रायद्वीप में 8.8 की तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप के बाद समुद्र में सुनामी की लहरें उठ रही हैं. सुनामी तबाही मचा रही है, ऐसे में तटीय क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित ठिकानों पर शरण लेनी पड़ी है. रूस के अलावा जापान और अमेरिका में भी सुनामी की लहरें उठी हैं. रूस के तटीय रिहायशी इलाकों में पानी तबाही मचा रहा है.