Operation ShivShakti: कश्मीर में 'ऑपरेशन शिवशक्ति'; भारतीय सेना ने फिर ढेर किए आतंकी, 'ऑपरेशन महादेव' में 3 आतंकी मारे

कश्मीर में 'ऑपरेशन शिवशक्ति'; भारतीय सेना ने फिर ढेर किए आतंकी, 2 दिन पहले 'ऑपरेशन महादेव' में पहलगाम हमले के 3 आतंकी मारे

Operation ShivShakti Success Indian Army Killed Two Terrorists Today

Operation ShivShakti Success Indian Army Killed Two Terrorists Today

Operation ShivShakti: जम्मू-कश्मीर में आतंकियों को कुचलने (Terrorists Killed) का सिलसिला जारी है। खासकर सावन के इस महीने में भारतीय सेना काल बनकर आतंकियो पर टूट रही है। 'ऑपरेशन महादेव' के बाद अब सेना ने शिव के नाम पर एक और बड़ा ऑपरेशन किया है। अब सेना ने 'ऑपरेशन शिवशक्ति' में 2 आतंकियों को मार गिराया है। इस तरह 2 दिनों के भीतर घाटी में 5 आतंकियों को ढेर कर दिया गया है। आतंकियों के खिलाफ सेना की यह बड़ी सफलता है।

LoC पर घुसपैठ कर रहे थे आतंकी

सेना ने आज बुधवार जिन 2 आतंकियों को मार गिराने की कार्रवाई की है। वह दोनों पुंछ सेक्टर में नियंत्रण रेखा (LoC) पार कर घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे। इसी दौरान बाड़ के पास मुस्तैद खड़े सेना के जवानों की नजर जब इन आतंकियों पर पड़ी तो त्वरित कार्रवाई और सटीक गोलाबारी से उनके नापाक मंसूबों को नाकाम कर दिया गया। कुछ ही देर की मुठभेड़ में दोनों आतंकी मारे गए। सेना ने मारे गए आतंकियों के पास से 3 हथियार बरामद किए हैं।

व्हाइट नाइट कॉर्प्स ने दी जानकारी

'ऑपरेशन शिवशक्ति' के बारे में भारतीय सेना की व्हाइट नाइट कॉर्प्स ने जानकारी दी है। व्हाइट नाइट कॉर्प्स ने सोशल मीडिया पर अपने आधिकारिक हैंडल पर लिखा, 'ऑपरेशन शिवशक्ति': भारतीय सेना ने नियंत्रण रेखा पार कर घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो आतंकवादियों को मार गिराया। त्वरित कार्रवाई और सटीक गोलाबारी ने उनके नापाक मंसूबों को नाकाम कर दिया। 3 हथियार बरामद किए गए हैं। हमारी खुफिया इकाइयों और जम्मू-कश्मीर पुलिस से मिली खुफिया सूचनाओं के आधार पर यह अभियान सफल रहा। ऑपरेशन जारी है।''

Operation ShivShakti

पहलगाम हमले के 3 आतंकी मारे गए

गौरतलब है कि इससे पहले 28 जुलाई को भारतीय सेना के 'ऑपरेशन महादेव' में 3 आतंकी मारे गए थे। इसके बाद 29 जुलाई को संसद में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने यह ऐलान किया कि, 'ऑपरेशन महादेव' में जिन 3 आतंकियों को मारा गया है वो तीनों आतंकी 22 अप्रैल के पहलगाम हमले में शामिल थे और 26 निर्दोष लोगों की जान ली थी। गृह मंत्री ने तीनों आतंकियों की पहचान भी बताई।

संसद में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, ऑपरेशन महादेव में सुलेमान उर्फ फैजल, अफगान और जिबरान, ये तीनों आतंकवादी भारतीय सेना, CRPF और जम्मू-कश्मीर पुलिस के संयुक्त अभियान में मारे गए। सुलेमान लश्कर-ए-तैयबा का ए-श्रेणी का कमांडर था। अफगान लश्कर-ए-तैयबा का ए-श्रेणी का आतंकवादी था और जिबरान भी ए-ग्रेड का आतंकवादी था। इन तीनों ने ही बैसरन घाटी में हमारे नागरिकों को मारा था, अब ये तीनों आतंकवादी मारे जा चुके हैं।