"क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2: मॉडलिंग से मंत्री बनने तक, स्मृति ईरानी की अनकही कहानी

"क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2: मॉडलिंग से मंत्री बनने तक, स्मृति ईरानी की अनकही कहानी

स्मृति ईरानी

 

kyunki saas bhi kabhi bahu thi: टीवी स्क्रीन पर जब पहली बार एक सीधी-सादी लड़की "तुलसी" के रूप में आई, तो शायद ही किसी ने सोचा होगा कि ये चेहरा एक दिन देश की सबसे ताकतवर महिलाओं में गिना जाएगा। हम बात कर रहे हैं स्मृति ईरानी की, वो नाम जिसने "क्योंकि सास भी कभी बहू थी" से हर घर में पहचान बनाई और अब एक बार फिर उसी सीरियल के सीज़न 2 की खबरों के साथ चर्चा में हैं। लेकिन ये कहानी सिर्फ टीवी की नहीं, ये कहानी है एक लड़की की, जिसने मॉडलिंग की दुनिया से लेकर राजनीति की ऊँचाइयों तक, अपने हर रूप में लोगों को चौंकाया है।

जब रैंप वॉक करती ‘तुलसी’ थी कोई और ही दुनिया की

बहुत कम लोग जानते हैं कि स्मृति ईरानी ने अपने करियर की शुरुआत एक मॉडल के रूप में की थी। उन्होंने 1998 में मिस इंडिया प्रतियोगिता में भाग लिया था, जहां वे फाइनलिस्ट रहीं। लहराते बाल, पतली कमर और आत्मविश्वास से भरी चाल उस वक्त स्मृति ग्लैमर की दुनिया में खुद को स्थापित करना चाहती थीं। लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंज़ूर था।

फिर आया "तुलसी" का तूफान हर घर की ‘आदर्श बहू’

2000 में एकता कपूर ने जब स्मृति को 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में तुलसी वीरानी का किरदार ऑफर किया, तो किसी को अंदाजा नहीं था कि ये रोल उन्हें अमर कर देगा। सफेद साड़ी, सिंदूर, और गंभीर आंखों वाली तुलसी ने घर-घर में ‘बहू’ की परिभाषा बदल दी। उनका किरदार इतना लोकप्रिय हुआ कि लोग उन्हें असल ज़िंदगी में भी तुलसी समझने लगे।

लेकिन कैमरे के पीछे... हो रहा था बदलाव

सीरियल की चकाचौंध के पीछे स्मृति अपने शरीर और आत्मा दोनों में एक गहरी लड़ाई लड़ रही थीं। शो के दौरान उनका वजन बढ़ने लगा, और कई बार उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी। कैमरे के सामने जितनी शांत दिखती थीं, अंदर उतनी ही जिद्दी थीं। उन्हें पता था कि बदलाव आसान नहीं होता, लेकिन नामुमकिन भी नहीं।

वेट लॉस और लाइफस्टाइल ट्रांसफॉर्मेशन खुद से की गई लड़ाई

शो खत्म होने के बाद स्मृति ने अपने शरीर पर काम करना शुरू किया। उन्होंने हेल्दी डाइट, रेगुलर वर्कआउट और मेंटल फिटनेस पर फोकस किया। धीरे-धीरे उन्होंने खुद को न सिर्फ फिट बनाया बल्कि ये भी दिखाया कि उम्र या शरीर पर नियंत्रण कोई रुकावट नहीं है। उनका ट्रांसफॉर्मेशन हर उस महिला के लिए एक मिसाल है, जो खुद से जूझ रही है

स्टाइल का बदलता चेहरा सिंपल से सॉलिड तक

पहले की तुलसी जहां हमेशा पारंपरिक लुक में दिखती थीं, वहीं आज की स्मृति ईरानी एकदम मॉडर्न, पॉवरफुल और कॉन्फिडेंट अंदाज़ में नजर आती हैं। ट्रेडिशनल साड़ी से लेकर स्मार्ट कुर्ता-शाल तक और मेकअप से लेकर मिनिमल जूलरी तक उनका स्टाइल एक मिसाल बन चुका है। आज वह न सिर्फ राजनीति की, बल्कि फैशन की भी प्रेरणा बन चुकी हैं।

राजनीति में एंट्री असली तुलसी की असली जंग

स्मृति ने साल 2003 में बीजेपी जॉइन की, और राजनीति में धीरे-धीरे अपनी जगह बनाई। 2019 में उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को अमेठी से हराकर इतिहास रच दिया। एक समय की टीवी बहू, आज देश की केंद्रीय मंत्री हैं। इतनी बड़ी यात्र और फिर भी ज़मीन से जुड़ी हुई।

 

अब "क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2"?

अब जब खबर आ रही है कि "क्योंकि सास भी कभी बहू थी" का सीज़न 2 बनाया जा रहा है, और उसमें स्मृति ईरानी की वापसी की संभावना है, तो फैन्स फिर से उसी जादू के लौटने का इंतजार कर रहे हैं। क्या इस बार तुलसी एक सास के रूप में लौटेगी? क्या अबकी कहानी ‘बहू’ से कहीं आगे बढ़ेगी?