नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर कांग्रेस का जोरदार विरोध प्रदर्शन: भाजपा प्रदेश कार्यालय पर की जमकर नारेबाजी
Congress protests strongly against the National Herald case;
नेशनल हेराल्ड मामले में दिल्ली कोर्ट द्वारा ईडी की कार्रवाई को अस्वीकार करने के बाद हरियाणा कांग्रेस ने बुधवार को पंचकूला में भाजपा के प्रदेश कार्यालय 'पंचकमल' के बाहर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस के विधायक पूर्व विधायक, जिला अध्यक्ष ,वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जिमखाना क्लब से पैदल मार्च निकाला और भाजपा कार्यालय के बाहर पहुंचकर धरना दिया तथा केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा और हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह के नेतृत्व में हजारों नेता व कार्यकर्ता सड़क पर उतरे। प्रदर्शनकारियों ने केंद्र सरकार पर एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए कहा कि यह राजनीतिक प्रतिशोध की कार्रवाई है।
इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि कोर्ट ने ईडी की कार्रवाई को गैरकानूनी ठहराया है, जिससे स्पष्ट हो गया कि केंद्र सरकार एजेंसियों का दुरुपयोग कर विपक्षी नेताओं को निशाना बना रही है। राजनीतिक द्वेष के चलते कांग्रेस नेताओं पर झूठे मामले दर्ज किए गए थे, लेकिन अब कोर्ट में सत्य की जीत हुई है। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर राजनीतिक द्वेष की भावना से केस बनाया गया था।
हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह ने कहा कि आज पूरे देश में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा कार्यालयों के बाहर प्रदर्शन किया है। सत्यमेव जयते के नारे बुलंद हुए। हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं की उपस्थिति से जाहिर है कि भाजपा की गैरकानूनी और असंवैधानिक गतिविधियों तथा झूठी कार्रवाइयों से जनता में भारी रोष है।
प्रदर्शन के दौरान भाजपा कार्यालय 'पंचकमल' के बाहर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था और गेट के सामने बैरिकेडिंग की गई थी। कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बैरिकेड पर चढ़कर नारेबाजी की और अपना विरोध दर्ज कराया। यह प्रदर्शन देशव्यापी आह्वान का हिस्सा था, जिसमें कांग्रेस ने नेशनल हेराल्ड मामले में कोर्ट के फैसले को अपनी नैतिक और कानूनी जीत बताया है।