जब सेट पर फूटा नागार्जुन का गुस्सा: 14 थप्पड़ जड़ दिए थे इस एक्ट्रेस को !
.jpg)
Nagarjuna slap controversy: साउथ सिनेमा के सुपरस्टार अक्किनेनी नागार्जुन को भले ही दर्शक एक शांत और गंभीर कलाकार के रूप में जानते हों, लेकिन एक बार सेट पर उन्होंने ऐसा कुछ कर दिया जिसे सुनकर उनके फैंस भी हैरान रह गए। एक फिल्म की शूटिंग के दौरान नागार्जुन ने अपनी को-एक्ट्रेस को लगातार 14 थप्पड़ जड़ दिए। ये कोई ऑन-स्क्रीन सीन नहीं था, बल्कि शूटिंग के नाम पर हुई असलिकता, जिसका दर्द अभिनेत्री आज भी याद करती हैं।
सीन के लिए था… लेकिन हद पार हो गई! एक्ट्रेस का दर्दनाक बयान
उस एक्ट्रेस ने बाद में एक इंटरव्यू में बताया – “सीन के लिए नागार्जुन को मुझे थप्पड़ मारना था। शुरुआत में सब ठीक था, लेकिन 4-5 बार के बाद वो बहुत ज़ोर से मारने लगे। शूट खत्म होने के बाद देखा कि मेरे गाल पर साफ़ निशान पड़ चुके थे।” एक्ट्रेस का कहना था कि ये सब डायरेक्टर की मांग पर किया गया, लेकिन एक्टर के कंट्रोल से बाहर हो जाना कहीं न कहीं मानसिक और शारीरिक पीड़ा दे गया।आज जब वीएफएक्स, डमी टेक्निक्स और एडिटिंग का ज़माना है, तब रीयल थप्पड़ों से सीन को ‘ऑथेंटिक’ बनाना कहां तक जायज़ है? इस सवाल ने एक बार फिर सेट्स पर कलाकारों के साथ होने वाले शारीरिक जोखिम पर बहस को जन्म दे दिया है।
फैंस बोले: 'ये प्रोफेशनलिज्म नहीं, ज़्यादती है!'
इस घटना के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं देनी शुरू कर दीं। किसी ने कहा “अगर ये एक्ट्रेस की जगह कोई मेल एक्टर होता, तो क्या उसे भी ऐसे ही मारा जाता?” तो किसी ने लिखा “सीन के नाम पर किसी को तकलीफ़ देना कहां की समझदारी है?”अभिनय चाहे जितना गहराई वाला क्यों न हो, एक कलाकार की सीमाएं और सम्मान हमेशा बनाए रखना चाहिए। आज जब ये किस्सा सामने आया है, तो इंडस्ट्री को यह आत्ममंथन ज़रूर करना होगा कि क्या 'परफेक्शन' के नाम पर 'ह्यूमैनिटी' को कुर्बान किया जा सकता है?नागार्जुन का यह विवादित किस्सा हमें याद दिलाता है कि एक अच्छा कलाकार वही है जो सामने वाले को तकलीफ़ दिए बिना भी प्रभावशाली अभिनय कर सके। और एक जिम्मेदार टीम वही होती है जो शूटिंग के दौरान कलाकारों की सीमाओं और सुरक्षा का ख्याल रखे।