ड्रग फ्री हरियाणा मिशन के तहत सरकारी विद्यालयों में नशा विरोधी पोस्टर मेकिंग कार्यक्रम का आयोजन

Drug-Free Haryana Mission

Drug-Free Haryana Mission

फरीदाबाद। दयाराम वशिष्ठ: Drug-Free Haryana Mission: जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (DLSA), फरीदाबाद द्वारा ड्रग फ्री हरियाणा मिशन के अंतर्गत जिला फरीदाबाद के सभी सरकारी विद्यालयों में नशा विरोधी पोस्टर मेकिंग कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को यह कार्यक्रम राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, एनआईटी नंबर–3, फरीदाबाद में भी आयोजित किया गया।

यह कार्यक्रम संदीप गर्ग, माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, फरीदाबाद के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम श्रीमती रितु यादव, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट-सह-सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, फरीदाबाद की उपस्थिति एवं पर्यवेक्षण में संपन्न हुआ।

Drug-Free Haryana Mission

कार्यक्रम के दौरान छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए नशे के दुष्प्रभावों पर आधारित पोस्टर तैयार किए। इन पोस्टरों के माध्यम से नशे से होने वाले शारीरिक, मानसिक एवं सामाजिक नुकसान को दर्शाया गया।

इस अवसर पर श्रीमती रितु यादव ने छात्राओं को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी दी और बताया कि नशे का सेवन व्यक्ति के स्वास्थ्य, भविष्य एवं पूरे परिवार को बर्बाद कर देता है। उन्होंने छात्राओं को नशे से दूर रहने तथा समाज में नशा मुक्त संदेश फैलाने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाचार्य एवं शिक्षकगण के साथ  रविंदर गुप्ता, मुख्य रक्षा अधिवक्ता भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में नशे के प्रति जागरूकता फैलाना एवं उन्हें स्वस्थ एवं उज्ज्वल भविष्य की ओर प्रेरित करना रहा।