इंग्लैंड में 'युजवेंद्र चहल' नाम का आया कहर, पूरी टीम को कर दिया तहस-नहस

Yuzvendra Chahal 6 Wickets in County Championship

Yuzvendra Chahal 6 Wickets in County Championship

Yuzvendra Chahal 6 Wickets in County Championship: भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी की राह देख रहे स्पिनर युजवेंद्र चहल ने काउंटी चैम्पियनशप में शानदार गेंदबाजी की. नॉर्थहैम्पटनशायर के लिए खेलते हुए उन्होंने डर्बीशायर के खिलाफ 5 विकेट हॉल किया. ब्लेयर टिकनर का विकेट लेकर उन्होंने पारी में अपना छठा विकेट हासिल किया. उन्होंने इस पारी में सबसे अधिक ओवर (33.2) भी डाले.

नॉर्थम्प्टन में खेले जा रहे इस मैच में डर्बीशायर काउंटी क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. हैरी केम (17) के रूप में युजवेंद्र चहल ने अपना पहला विकेट लिया, उन्होंने केम को एलबीडबल्यू आउट किया. इसके बाद उन्होंने सलामी बल्लेबाज लुइस रीस (39) के रूप में बड़ा विकेट चटकाया. लुइस कैच आउट हुए.

युजवेंद्र चहल ने काउंटी चैंपियनशिप में लिए 6 विकेट

चहल ने बेन एचिसन को आउट कर पारी में 5 विकेट हॉल किया. एचिसन 45 रन बना चुके थे, वह अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे तब भारतीय स्पिनर ने उन्हें बोल्ड किया. पारी का आखिरी और अपना छठा विकेट चहल ने ब्लेयर टिकनर का लिया. चहल ने पारी में सबसे अधिक 33.2 ओवर डाले, इसमें उन्होंने 3.54 की इकॉनमी से 118 रन दिए.

नॉर्थहैम्पटनशायर का इससे पिछला मैच मिडलसेक्स के साथ था, जिसमे चहल को एक भी विकेट नहीं मिला था. जबकि उन्होंने 43 ओवर डाले थे, जिसमें 175 रन खर्चे. चहल भारतीय टीम में वापसी के लिए मेहनत कर रहे हैं. उन्होंने अपना आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मैच अगस्त 2023 में खेला था.

नॉर्थहैम्पटनशायर बनाम डर्बीशायर मैच का हाल

युजवेंद्र चहल की शानदार गेंदबाजी के दम पर नॉर्थहैम्पटनशायर ने पहली पारी में डर्बीशायर को 377 रनों पर ऑलआउट कर दिया. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक नॉर्थहैम्पटनशायर ने 5 विकेट खोकर 265 रन बना लिए हैं, नॉर्थहैम्पटनशायर अभी 112 रन पीछे हैं. नॉर्थहैम्पटनशायर टीम के लिए ल्यूक प्रॉक्टर ने सबसे ज्यादा 71 रनों की पारी खेली. जॉर्ज बार्टलेट 60 रन बनाकर नाबाद हैं.