किसानों के खाते में आज आएंगे 2000 रुपये, पीएम मोदी 11 बजे जारी करेंगे सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त

PM Kisan Yojana 20th Installment
PM Kisan Yojana 20th Installment: कृषि आधारित देश भारत में आज का दिन करोड़ों किसानों के लिए बहुत खास बन गया है. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM-KISAN) के अंतर्गत केंद्र सरकार ने 02 अगस्त 2025 को 20वीं किस्त की राशि किसानों के बैंक खातों में ट्रांसफर कर दी है. इस योजना का उद्देश्य देश के छोटे और सीमांत किसानों को सीधी आर्थिक सहायता प्रदान करना है, ताकि वे खेती-किसानी की लागत को पूरा कर सकें.
20,500 करोड़ की राशि DBT के माध्यम से ट्रांसफर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज करीब ₹20,500 करोड़ की कुल राशि को डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के ज़रिए देश के 9.7 करोड़ किसानों के खातों में जमा कराया है. प्रत्येक पात्र किसान को ₹2,000 की 20वीं किस्त उनके आधार से जुड़े बैंक खाते में भेजी गई है. यह योजना किसानों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक अहम कदम है.
यूपी के किसानों को मिला सबसे बड़ा लाभ
उत्तर प्रदेश के किसानों को इस बार सबसे अधिक लाभ मिला है. राज्य सरकार के आंकड़ों के अनुसार, लगभग 2.25 करोड़ किसानों के खातों में ₹4,985.49 करोड़ की राशि ट्रांसफर की गई है. यूपी हमेशा से पीएम किसान योजना में अग्रणी रहा है और यहां के किसानों को इस योजना से लगातार आर्थिक सहायता मिलती रही है.
हर साल मिलते हैं 6,000 तीन किस्तों में
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत पात्र किसानों को हर साल ₹6,000 की आर्थिक सहायता दी जाती है. यह सहायता तीन बराबर किस्तों में (हर चार महीने में ₹2,000) किसानों के खातों में DBT के माध्यम से भेजी जाती है. इस योजना की शुरुआत 2019 में की गई थी और अब तक करोड़ों किसान इससे लाभान्वित हो चुके हैं.
19वीं किस्त कब आई थी?
पिछली यानी 19वीं किस्त फरवरी 2025 में जारी की गई थी, जिसमें लगभग 9 करोड़ किसानों को सहायता राशि मिली थी. उस किस्त के बाद से किसान अगली यानी 20वीं किस्त का इंतजार कर रहे थे, जो अब खत्म हो गया है. आज की तारीख किसानों के लिए किसी त्योहार से कम नहीं है.
ऐसे चेक करें – पैसा आया या नहीं?
अगर आप यह जानना चाहते हैं कि आपके खाते में 20वीं किस्त की राशि आई है या नहीं, तो आप बेहद आसान तरीके से यह जानकारी प्राप्त कर सकते हैं:
- सबसे पहले pmkisan.gov.in वेबसाइट पर जाएं
- “Beneficiary Status” ऑप्शन पर क्लिक करें
- रजिस्ट्रेशन नंबर, मोबाइल नंबर या आधार नंबर डालें
- कैप्चा भरें और “Get Data” पर क्लिक करें
- आपके सामने स्क्रीन पर दिख जाएगा कि किस्त भेजी गई है या लंबित है
अगर राशि नहीं आई है तो उसकी वजह भी वेबसाइट पर बताई जाती है – जैसे आधार में गड़बड़ी, बैंक खाता लिंक न होना आदि