अभिषेक शर्मा बने दुनिया के नए T20 बादशाह

icc ranking: भारतीय क्रिकेट टीम को एक और बड़ा तोहफा मिला है। युवा बल्लेबाज़ अभिषेक शर्मा ने ICC T20I रैंकिंग में धमाकेदार छलांग लगाते हुए दुनिया के नंबर 1 बल्लेबाज़ का ताज अपने सिर पर सजा लिया है। अभिषेक अब उस खास क्लब का हिस्सा बन चुके हैं जिसमें पहले सिर्फ विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव जैसे सितारे थे। 22 वर्षीय इस खिलाड़ी ने पिछले कुछ महीनों में क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में तूफानी प्रदर्शन से न सिर्फ फैंस का दिल जीता बल्कि ICC के आंकड़ों को भी बदल दिया।
कैसे रैंकिंग में आए शीर्ष पर?
अभिषेक शर्मा का प्रदर्शन हाल ही में हुए T20 सीरीज में शानदार रहा। उन्होंने लगातार मैचों में तेज़ रन बनाकर अपनी जगह मजबूत की। विशेष रूप से उनकी 85 रन की पारी, जिसमें उन्होंने मात्र 39 गेंदों में विपक्षी गेंदबाज़ों की धज्जियां उड़ा दीं, ने उन्हें इस मुकाम तक पहुँचाया। इस पारी के बाद उनका स्ट्राइक रेट 175 से ऊपर चला गया और औसत भी 45 के पार पहुंच गया। ICC रैंकिंग में उन्हें 861 पॉइंट्स मिले और इसी के साथ वो नंबर 1 बन गए।
विराट-सूर्या की परंपरा को आगे बढ़ाया
अभी तक भारत की ओर से ICC T20I रैंकिंग में नंबर 1 बनने वाले गिने-चुने ही बल्लेबाज़ रहे हैं।
- विराट कोहली ने 2014-2017 के बीच इस मुकाम को कई बार हासिल किया।
- सूर्यकुमार यादव ने हाल ही में दो साल तक इस स्थान को संभाला।
अब अभिषेक शर्मा का नाम भी इस गौरवशाली सूची में दर्ज हो चुका है। उनकी ये उपलब्धि आने वाले वर्ल्ड कप के लिए भी एक सकारात्मक संकेत है।
फ्रैक्चर के बावजूद अड़े रहे पंत, मिला खास इनाम
वहीं दूसरी ओर, विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत को भी उनके 'गट्सी' (हिम्मती) प्रदर्शन का इनाम मिला है। पंत ने हाल की T20 सीरीज में बाएं हाथ की उंगली में फ्रैक्चर के बावजूद शानदार अर्धशतक (50 रन) जड़ा। उनके इस प्रदर्शन की चौतरफा सराहना हुई और ICC रैंकिंग में उन्हें तीन पायदान की छलांग मिली। डॉक्टर्स की सलाह के बावजूद मैदान पर उतरना, और फिर टीम के लिए योगदान देना, ये दिखाता है कि पंत न सिर्फ टैलेंटेड हैं, बल्कि सच्चे टीम वॉरियर भी।
अभिषेक शर्मा और ऋषभ पंत दोनों की ये उपलब्धियाँ आने वाले T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय टीम के आत्मविश्वास को बढ़ाएंगी। जहां एक तरफ भारत को एक नया T20 स्टार मिला है, वहीं दूसरी ओर पुराने खिलाड़ी भी अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभा रहे हैं।