BREAKING
'हिंदू लड़कियां नंगे होकर पैसा कमाएंगी...' अनिरुद्धाचार्य और प्रेमानंद के बाद अब साध्वी ऋतंभरा के वीडियो पर विवाद, यहां पूरा बयान सुनिए उपराष्ट्रपति के चुनाव की घोषणा; इलेक्शन कमीशन ने जारी किया पूरा शेड्यूल, इस तारीख को वोटिंग, देश का अगला उपराष्ट्रपति कौन? CM नीतीश कुमार का एक और बड़ा ऐलान; बिहार में शिक्षा विभाग के इन कर्मियों का मानदेय दोगुना किया, चुनाव से पहले फैसला सस्ता हुआ LPG सिलेंडर; आज 1 अगस्त से घट गई इतनी कीमत, जानिए इस राहत के बाद अब जेब से कितने रुपये खर्च करने होंगे ट्रंप ने बदला अपना फैसला; भारत पर 25% टैरिफ 7 दिन टाला, आज 1 अगस्त से लागू होना था, पाकिस्तान पर 19% टैरिफ लगाया

रात में आया पति, बोला- थोड़ा मुंह खोलो, पत्नी ने जैसे ही खोला मुंह, किया ऐसा गंदा काम, करने लगी उल्टी

Groom Spat Gutkha in Wife's Mouth

Groom Spat Gutkha in Wife's Mouth

Groom Spat Gutkha in Wife's Mouth: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक महिला ने अपने पति पर आरोप लगाया कि उसके पति ने शादी के चार दिन बाद ही महिला के साथ मारपीट की और फिर गुटखा खाकर जबरदस्ती उसके मुंह में थूक दिया. महिला ने बताया कि उसका पति शादी के चार दिन बाद से ही लगातार उससे दहेज की मांग कर रहा है और दहेज को लेकर उसके साथ शराब पीकर मारपीट करता है.

ये मामला गोरखपुर के एम्स इलाके से सामने आया है. यहां बहरामपुर की रहने वाली एक महिला की शादी एक जून को एम्स इलाके के ही कैथवलिया के रहने वाले युवक से हुई थी. महिला के पिता की पहले ही मौत हो गई थी. ऐसे में महिला की शादी उसके भाई ने कराई थी. भाई ने बहन की शादी में 5 लाख रुपये नकद, जेवरात और घरेलू सामान दिया था, लेकिन महिला के ससुराल वालों और पति को ये कम लग रहा था.

शादी के चार दिन बाद से किया प्रताड़ित

पति से तंग आकर महिला ने पुलिस में शिकायत की. महिला की शिकायत के आधार पर उनके ससुराल वालों और पति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया. महिला ने शिकायत में बताया कि उसका पति शादी के चार दिन बाद से ही उसे प्रताड़ित कर रहा है. शराब पीकर घर आता है और साथ मारपीट करता है. महिला ने कहा कि एक बार पति ने पहले मारपीट की और फिर जबरदस्ती मुंह पकड़कर महिला के मुंह में गुटखा थूक दिया. इससे महिला को उल्टियां आने लगी और उसकी तबीयत भी खराब हो गई.

पुलिस मामले की जांच में जुटी

महिला ने आगे बताया कि उसका पति मारपीट कर उसके साथ अप्राकृतिक संबंध बनाता है. जब महिला ने इसकी शिकायत अपने सास-ससुर से की तो उन्होंने बेटे को समझाने के बजाय उलटा महिला को ही दहेज के ताने दिए. ऐसे में महिला ने एक दिन अपने मायके जाना का फैसला किया और 16 जुलाई को अपने भाई के साथ मायके चली गई. इसके बाद महिला ने स्त्रीधन वापस करने की मांग करते हुए ससुराल वालों और पति के खिलाफ केस दर्ज कराया. अब पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.