ट्रंप ने बदला अपना फैसला; भारत पर 25% टैरिफ 7 दिन टाला, आज 1 अगस्त से लागू होना था, पाकिस्तान पर 19% टैरिफ लगाया

Trump Postpones Decision on 25% Tariff on India For 7 Days
Trump Tariff on India: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने 30 जुलाई शाम भारत पर 25% टैरिफ लगाने की घोषणा की थी। वहीं भारत पर लगने वाला यह टैरिफ आज 1 अगस्त 2025 से प्रभावी होना था। लेकिन अब ट्रंप ने अपना फैसला बदल दिया है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर लागू होने वाले 25% टैरिफ को फिलहाल 7 दिन के लिए टाल दिया है। अब भारत पर 25% टैरिफ 7 अगस्त से लागू करने का फैसला लिया गया है।
अमेरिका की ओर से भारत समेत दुनिया के उन अन्य देशों की लिस्ट जारी की गई है। जिन पर टैरिफ रिवाइज़ किया गया है। इस लिस्ट में जहां भारत पर 25% टैरिफ दिखाया गया है तो वहीं पाकिस्तान पर 19% टैरिफ लगाया गया है। अमेरिका ने पहले पाकिस्तान पर 29% टैरिफ लगा रखा था। लेकिन अब ट्रंप की पाकिस्तानी पर मेहरबानी उछाले मार रही है। वहीं दुनियाभर में सबसे ज्यादा 41% टैरिफ सीरिया पर लगाया गया है।
वहीं गौर करने वाली बात ये है कि लिस्ट में चीन का नाम नहीं दिया गया है। पिछले दिनों अमेरिका और चीन के बीच खूब टैरिफ युद्ध चला। इसके अलावा अमेरिका ने कनाडा पर 35% टैरिफ लगाया है। इसके साथ ही भारत के पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश पर 20% टैरिफ लगाया गया है। जबकि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अफ़ग़ानिस्तान पर 15% टैरिफ लगाया है। इसी प्रकार श्रीलंका पर भी 20% टैरिफ लगाया गया है।
भारत ने दिया था ट्रंप को कड़ा संदेश
डोनाल्ड ट्रंप ने 30 जुलाई को अचानक से भारत पर 25% टैरिफ की घोषणा के साथ हलचल मचा दी थी। ट्रंप की इस घोषणा से भारतीय शेयर बाजार पर भी भारी असर हुआ। इसके साथ ही भारत की व्यापारिक अर्थव्यवस्था को लेकर चिंता की स्थिति बन गई। वहीं दूसरी ओर विपक्ष ने सरकार को घेरना शुरू कर दिया। इस बीच भारत सरकार ने एक बयान जारी करते हुए ट्रंप को कड़ा संदेश दिया। वो संदेश यह है कि भारत अपने राष्ट्रीय हितों को सुरक्षित रखने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएगा।
वहीं भारत सरकार की तरफ से संसद में भी वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने कहा था कि जो भी फैसला होगा, देशहित में लिया जाएगा। भारत सरकार अपने किसानों और उधमियों के कल्याण और संवर्धन को सबसे आगे रखती है। इसके साथ ही आपको यह भी मालूम रहे कि, भारत के रुख को देखते हुए बीते कल ही ट्रंप ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि टैरिफ के मामले पर अभी भी भारत से बातचीत चल रही है। वहीं इस बयान के अगले दिन यानि आज अमेरिका की तरफ से लगाए गए टैरिफ को 1 हफ्ते के लिए टाल दिया गया।
भारत के साथ ट्रंप की ट्रेड डील नहीं हो पा रही
एक तरफ जहां ट्रंप ने रूस के साथ भारत के संबन्धों को लेकर पूरी तरह खिसियाहट दिखाई है तो वहीं भारत की तरफ से लगाए जा रहे टैरिफ पर ट्रंप पहले भी अपनी नाराजगी जाहिर कर चुके हैं। ट्रंप बार-बार कहते हैं कि दुनिया में भारत ही ऐसा देश है जो सबसे ज्यादा टैरिफ वसूलता है। वहीं भारत और अमेरिका के बीच इस समय ट्रेड डील को लेकर बातचीत चल रही है। करीब 1 महीने से भी ज्यादा समय से चल रही इस बातचीत पर अब तक आखिरी सहमति नहीं बन पाई है। इस डील से ट्रंप भारतीय बाजार में अमेरिका की हिस्सेदारी बढ़ाना चाहते हैं।