महिला और 6 साल की बेटी की गला रेतकर हत्या, मलिहाबाद में डबल मर्डर से सनसनी, घर में मिले खून से सने शव
BREAKING
पत्नी ने शराब पिलाकर पति की हत्या की; नशे में होने के बाद प्रेमी संग मिल हाथ-पैर बांधे, फिर सीने पर चढ़ बेरहमी से घोंट दिया गला IAS चंद्रशेखर को उपराष्ट्रपति का प्राइवेट सेक्रेटरी बनाया; रिटायर्ड IAS अमित खरे को सचिव का कार्यभार, अधिसूचना की गई जारी विदेशी टीवी शोज देखने पर मौत की सजा; फांसी पर लटकाया जा रहा, उत्तर कोरिया से हैरान करने वाली खबर, सनक गया तानाशाह किम जोंग वक्फ के नए कानून पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला; इन प्रावधानों पर रोक लगाई, पूरे वक्फ कानून पर रोक लगाने से किया इनकार, पढ़ें चावल या रोटी: रात के खाने में क्या खाना चाहिए, जिससे आपका स्वास्थ्य अच्छा रहे और बेहतर नींद आए

महिला और 6 साल की बेटी की गला रेतकर हत्या, मलिहाबाद में डबल मर्डर से सनसनी, घर में मिले खून से सने शव

Lucknow Double Murder

Lucknow Double Murder

Lucknow Double Murder: यूपी की राजधानी लखनऊ में एक मकान में मां-बेटी की खून से लथपथ लाश मिलने के बाद इलाके में सनसनी मच गई. घटना मलिहाबाद क्षेत्र के इसापुर गांव की है जहां गुरुवार को एक मकान से मां और बेटी का शव मिला.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक दोनों के गले कटे हुए थे. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है. पुलिस के अनुसार, हमलावर बुधवार रात घर के पिछले हिस्से से घुसे और वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए. मृतकों की पहचान गीता (24) और उनकी बेटी दीपिका (6) के रूप में हुई है.

घर में मिली मां-बेटी की लाश

गीता का बेटा अपने नाना के घर गया हुआ था. उसने जब अपनी मां को फोन किया और जवाब नहीं मिला, तो वह अन्य लोगों के साथ घर लौटा. दरवाजा अंदर से बंद होने पर उन्होंने किसी तरह घर में प्रवेश किया, जहां मां-बेटी के खून से सने शव पड़े हुए थे.

गीता के पति प्रकाश कनौजिया मुंबई में एक लॉन्ड्री में काम करते हैं. पश्चिमी क्षेत्र के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) विश्वजीत श्रीवास्तव ने कहा कि शुरुआती जांच में मामला आपसी रंजिश का लग रहा है. घटनास्थल से सबूत जुटाए गए हैं और फोरेंसिक और डॉग स्क्वॉड टीमों को जांच में लगाया गया है.

पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. हत्यारों को पकड़ने के लिए विशेष टीमें गठित की गई हैं. डीसीपी ने आश्वासन दिया है कि दोषियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा. पुलिस सभी एंगल से मामले की जांच कर रही है.