महिला और 6 साल की बेटी की गला रेतकर हत्या, मलिहाबाद में डबल मर्डर से सनसनी, घर में मिले खून से सने शव
BREAKING
शर्मनाक! सौतेली मां को ले भागा नाबालिग बेटा; हरियाणा में अजब कांड, पिता ने पुलिस से लगाई गुहार, बताया- मां कहता था, पैर छूता था हरियाणा में बीजेपी के जिला पदाधिकारियों की नियुक्ति; पंचकूला समेत सभी जिलों में अब नई टीम, प्रदेश अध्यक्ष बडोली की सभी से ये अपील भारतीय वायुसेना के साथ बड़ा हादसा; राजस्थान में जगुआर फाइटर प्लेन क्रैश, चुरू के पास आसमान से गिरा, गिरते ही चीथड़े-चीथड़े, आग लगी भयावह! गुजरात में ब्रिज टूटने से अब तक 9 लोगों की मौत; डेड बॉडीज निकल रहीं, 6 लोग घायल मिले, रेस्क्यू ऑपरेशन में लगीं कई टीमें बड़ा हादसा! गुजरात में ओवर ब्रिज टूटा; कई वाहन नदी में गिरे, मौके पर अफरा-तफरी, राहत-बचाव कार्य के लिए NDRF बुलाई गई

महिला और 6 साल की बेटी की गला रेतकर हत्या, मलिहाबाद में डबल मर्डर से सनसनी, घर में मिले खून से सने शव

Lucknow Double Murder

Lucknow Double Murder

Lucknow Double Murder: यूपी की राजधानी लखनऊ में एक मकान में मां-बेटी की खून से लथपथ लाश मिलने के बाद इलाके में सनसनी मच गई. घटना मलिहाबाद क्षेत्र के इसापुर गांव की है जहां गुरुवार को एक मकान से मां और बेटी का शव मिला.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक दोनों के गले कटे हुए थे. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है. पुलिस के अनुसार, हमलावर बुधवार रात घर के पिछले हिस्से से घुसे और वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए. मृतकों की पहचान गीता (24) और उनकी बेटी दीपिका (6) के रूप में हुई है.

घर में मिली मां-बेटी की लाश

गीता का बेटा अपने नाना के घर गया हुआ था. उसने जब अपनी मां को फोन किया और जवाब नहीं मिला, तो वह अन्य लोगों के साथ घर लौटा. दरवाजा अंदर से बंद होने पर उन्होंने किसी तरह घर में प्रवेश किया, जहां मां-बेटी के खून से सने शव पड़े हुए थे.

गीता के पति प्रकाश कनौजिया मुंबई में एक लॉन्ड्री में काम करते हैं. पश्चिमी क्षेत्र के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) विश्वजीत श्रीवास्तव ने कहा कि शुरुआती जांच में मामला आपसी रंजिश का लग रहा है. घटनास्थल से सबूत जुटाए गए हैं और फोरेंसिक और डॉग स्क्वॉड टीमों को जांच में लगाया गया है.

पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. हत्यारों को पकड़ने के लिए विशेष टीमें गठित की गई हैं. डीसीपी ने आश्वासन दिया है कि दोषियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा. पुलिस सभी एंगल से मामले की जांच कर रही है.