Vikas Death in USA: अंतिम दर्शन के लिए न्यूयॉर्क में रखा विकास का शव, जल्द भेजा जाएगा भारत, पत्नी के बॉयफ्रेंड पर हत्या का शक
BREAKING
78वां निरंकारी संत समागम - सत्य का संदेश देने का एक भव्य उत्सव, 31 अक्टूबर से 3 नवंबर, 2025 तक आयोजित होगा निरंकारी संत समागम लोगों की इस परेशानी को देखते हुए गांव के सरपंच मास्टर तुलाराम ने बस न रुकने की शिकायत की मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और अरविंद केजरीवाल ने नौवें सिख गुरु श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस को समर्पित ‘मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना’ का शुभारंभ किया अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में सी एम मान ने आर.टी.ओ. कार्यालय लगाया ताला अब 1076 डायल करने पर घर आ कर कार्य करेंगे आर टी ओ कर्मचारी मान सरकार के वादे की रफ्तार तेज़: 6 मेगा-प्रोजेक्ट्स से पंजाब बन रहा उत्तर भारत का टूरिज्म हब, PPP रोडमैप तैयार

अंतिम दर्शन के लिए न्यूयॉर्क में रखा विकास का शव, जल्द भेजा जाएगा भारत, पत्नी के बॉयफ्रेंड पर हत्या का शक

Vikas KaUL

Vikas Death in USA:

Vikas Death in USA: न्यूयॉर्क में हरियाणा के कौल गांव के 40 वर्षीय विकास की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। विकास की मां ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर फतेहपुर के सोनू और राहड़ा के गुरमीत पर हत्या का आरोप लगाया है।

कुछ साल पहले गए थे विदेश

तीन साल पहले विकास अपनी पत्नी और बेटी के साथ बेहतर भविष्य की तलाश में अमेरिका गए थे। इस यात्रा पर उन्होंने 80 लाख रुपए खर्च किए थे। वही अब विकास के शव को अंतिम दर्शन के लिए न्यूयॉर्क के ब्रुकलिन में रखा गया। वहां भारतीय समुदाय के लोगो ने और उनकी मां और बेटी ने विकास के अंतिम दर्शन किए ।

मां और बेटी को अमेरिका में ही रखा जाएगा

बता दे कि अमेरिका में रह रहे भारतीयों ने निर्णय लिया है कि विकास की मां और बेटी को बीमा क्लेम मिलने तक अमेरिका में ही रखा जाएगा। इससे पहले उनका शव भारत भेज दिया जाएगा। वहीं हरियाणा में हुई पंचायतों के बाद विकास की बेटी को उनकी मां यानी बच्ची की दादी की देखरेख में सौंप दिया गया है।

पहले बंधवाई थी राखी

विकास की मां के मुताबिक, विकास और उनकी पत्नी एक साल तक सामान्य जीवन जी रहे थे। फिर एक दिन होटल में सोनू से मुलाकात हुई। सोनू विकास के घर आने-जाने लगा और उसने विकास की पत्नी को बहन बनाकर राखी बंधवाई। इसके बाद सोनू और विकास की पत्नी एक-दूसरे के प्रेम में पड़ गए।

विकास 9 दिन तक अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझते रहे

एक दिन जब विकास काम पर थे, सोनू उनकी पत्नी और बेटी को अपने साथ ले गया। विकास अपनी बेटी को पाने के लिए प्रयास करते रहे। सोनू उन्हें जान से मारने की धमकियां देता था। आरोप है कि तीनों आरोपियों ने मिलकर विकास के सिर में चोट मारी। विकास 9 दिन तक अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझते रहे और अंत में उनकी मृत्यु हो गई। विकास की मां ने तीनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है