कानपुर में सपा विधायक इरफान सोलंकी के भाई के खिलाफ पत्नी ने दर्ज कराया केस, विधायक पर भी लगाए गंभीर आरोप
BREAKING
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के अवसर पर अहमदाबाद में गुजरात, मध्य प्रदेश और राजस्थान की सहकारिता क्षेत्र से जुड़ी माताओं-बहनों व अन्य कार्यकर्ताओं के साथ ‘सहकार संवाद’ किया जिला उपाध्यक्ष बनाए जाने के बाद धर्मवीर भड़ाना ने जताया सीएम, प्रदेश अध्यक्ष और केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर का आभार नाले में डूबने से एक ही परिवार के 3 बच्चों की मौत, पूरे गांव में मातम राष्ट्रीय सम्मेलन से बना सार्थक चर्चा और परस्पर संवाद का वातावरण : हरविन्द्र कल्याण पुलिस ने रंजिश के चलते नाबालिग की हत्या के मामले में आरोपी महिला और तीन नाबालिग आरोपियों को हिरासत में लिया

कानपुर में सपा विधायक इरफान सोलंकी के भाई के खिलाफ पत्नी ने दर्ज कराया केस, विधायक पर भी लगाए गंभीर आरोप

कानपुर में सपा विधायक इरफान सोलंकी के भाई के खिलाफ पत्नी ने दर्ज कराया केस

कानपुर में सपा विधायक इरफान सोलंकी के भाई के खिलाफ पत्नी ने दर्ज कराया केस, विधायक पर भी लगाए गंभीर

कानपुर। सपा विधायक इरफान सोलंकी के भाई फरहान सोलंकी की पत्नी ने चकेरी थाने में पति समेत तीन लोगों के विरुद्ध मारपीट करने और तीन तलाक देकर घर से निकालने की शिकायत पुलिस आयुक्त से की थी। पुलिस आयुक्त विजय सिंह मीना के आदेश पर चकेरी पुलिस ने तीन तलाक, दहेज उत्पीड़न, मारपीट, जानमाल की धमकी देने की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है।

डिफेंस कालोनी जाजमऊ निवासी जावेद आलम की बेटी अम्बरीन फातिमा का निकाह वर्ष 2009 में डिफेंस कालोनी निवासी सपा विधायक इरफान सोलंकी के भाई फरहान के साथ हुआ था। उनके तीन बच्चे हैं। आरोप है कि निकाह के दो साल बाद फरहान के एक महिला से अवैध संबंध हो गए। जब इसकी भनक लगी तो उसने विरोध करना शुरू कर दिया। आरोप है कि इस पर पति फरहान, देवर इमरान और उसकी पत्नी रूबी उसके साथ मारपीट करके पांच लाख रुपये मायके से लाने की मांग करने लगे। इन्कार करने पर आरोपित आए दिन मारपीट करते और पति की दूसरा निकाह करने की धमकी देते थे।

आरोप है कि वर्ष 2019 में ससुराल वालों ने मारपीट करके उसे घर से बच्चों के साथ निकला दिया। इस दौरान पति ने तीन तलाक भी दे दिया। आरोप है कि पति के भाई विधायक होने के चलते थाने पर उनकी सुनवाई नहीं हुई। समझौता कराने का जेठ झूठा आश्वासन देते रहे, लेकिन समझौता नहीं हुआ। थाना पुलिस के सुनवाई न होने पर पुलिस आयुक्त से गुहार लगाई थी। थाना प्रभारी चकेरी शैलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कराई जा रही है। इस बारे में विधायक इरफान सोलंकी को फोन मिलाया गया, लेकिन नहीं उठा।