IPL में सफर समाप्त हुआ तो क्रुणाल पांड्या ने खोया आपा, सरेआम लिया इस खिलाड़ी का नाम!

IPL में सफर समाप्त हुआ तो क्रुणाल पांड्या ने खोया आपा, सरेआम लिया इस खिलाड़ी का नाम!

LSG vs MI Eliminator

LSG vs MI Eliminator

नई दिल्ली। LSG vs MI Eliminator: आईपीएल 2023 के एलिमिनेटर मुकाबले में हराने के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स का सफर समाप्त हो गया। क्रुणाल ने हार की वजहों का खुलासा किया। क्रुणाल पांड्या ने कहा कि डिकॉक को प्लेइंग इलेवन में न रखना भारी भूल थी। साथ हम बेहतर बल्लेबाजी नहीं कर पाए। क्रुणाल ने हार की जिम्मेदारी अपने सिर ली।

दरअसल, एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 81 रन से हरा दिया। इस जीत से मुंबई क्वालीफायर-2 में पहुंच गया। चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में टॉस जीतकर मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 182 रन बनाए। जवाब में लखनऊ की पूरी टीम 101 रन पर ऑल आउट हो गई। मुंबई के आकाश मधवाल ने 5 विकेट चटकाए।

डिकॉक को टीम में ना रखा एक गलती (Not keeping Dickock in the team was a mistake)

पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान क्रुणाल पांड्या ने कहा, "हम अच्छी स्थिति में थे। सब कुछ तब शुरू हुआ जब मैंने वह शॉट खेला था। वहीं, से गलती होनी शुरू हुई। मैं पूरी तरह से हार की जिम्मेदारी लेता हूं। विकेट बदला नहीं था। हमें बस बेहतर बल्लेबाजी करनी थी।"

डिकॉक को टीम में शामिल न करने की पीछे की वजह बताते हुए कहा, "हमने पहले पावलप्ले में कम रन बनाए। उसका सही से यूज नहीं किया। डिकॉक को प्लेइंग इलेवन में शामिल ना करना आसान फैसला नहीं था। हालांकि, काइल मेयर्स का रिकॉर्ड चेपॉक में बेहतर था।"

आईपीएल में खत्म हुआ लखनऊ का सफर (Lucknow's journey ended in IPL)

बता दें कि इस जीत के साथ ही मुंबई क्वालीफायर-2 के लिए क्वालीफाई कर गया। 26 मई को अहमदाबाद में गुजरात टाइटन्स से मुकाबला होगा। वहीं, लखनऊ सुपर जायंट्स का सफर आईपीएल 2023 में समाप्त हो गया। चेन्नई सुपर किंग्स पहले ही फाइनल में पहुंच चुकी है।

यह पढ़ें:

Neeraj Chopra Ranking : विश्व एथलेटिक्स पुरुषों की जेवलिन रैंकिंग में नीरज चोपड़ा नंबर 1 बनकर फिर से रचा इतिहास

IPL से बाहर हुई टीम दिल्ली तो सौरव गांगुली ने बदल ली राह, मान लिया ये बड़ा प्रपोजल

'किंग' विराट कोहली के शतक पर भारी पड़ी 'प्रिंस' शुभमन गिल की सेंचुरी, RCB vs GT मैच में बने बड़े रिकॉर्ड