Wheat scam in Karnal Inspector accused: करनाल में गेहूं घोटाला: 68 लाख के गबन का आरोपी इंस्पेक्टर शाहबाद से गिरफ्तार

करनाल में गेहूं घोटाला: 68 लाख के गबन का आरोपी इंस्पेक्टर शाहबाद से गिरफ्तार

Kunjpura

Wheat scam in Karnal: Inspector accused of

Wheat scam in Karnal Inspector accused: करनाल के कुंजपुरा में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के इंस्पेक्टर अशोक शर्मा को पुलिस ने शाहबाद से गिरफ्तार किया है। इंस्पेक्टर ने विभाग को 68 लाख 61 हजार 358 रुपए का नुकसान पहुंचाया। यह गबन अप्रैल और मई 2025 में खरीदे गए गेहूं के स्टॉक से किया गया।

जांच में पता चला कि इंस्पेक्टर ने 50 किलो के बैगों की जगह 20 से 25 किलो के बैग भरकर स्टॉक दिखाया। शेष गेहूं को मार्केट में बेचकर मुनाफा कमाया। विभाग के अनुसार, अप्रैल में स्टॉक किए गए गेहूं में से 10 जून तक करीब 2427 क्विंटल गेहूं मार्केट में बेच दिया गया।

कुंजपुरा थाना पुलिस ने 6 सितंबर को इंस्पेक्टर के खिलाफ गबन का केस दर्ज किया। डीएफएससी करनाल अनिल कुमार ने बताया कि गेहूं की खरीद के समय ही कम वजन के बैग स्टॉक में लगाए गए। जांच में 34 कट्टों की पड़ताल की गई, जिसमें 4902 बैग कम निकले।

हेड ऑफिस चंडीगढ़ की तरफ से गठित कमेटी ने 12 अगस्त से जांच शुरू की और 5 सितंबर को रिपोर्ट सौंपी। कमेटी ने पाया कि कुंजपुरा सेंटर पर खुले में रखे गेहूं के बैग आधे वजन के थे। कई बैग फटे हुए भी मिले, जिनसे गेहूं निकालकर बेच दिया गया था।