पश्चिम बंगाल में भारी तबाही से हाहाकार; दार्जिलिंग में बारिश-भीषण लैंडस्लाइड से कई लोगों की मौत, पर्यटकों को निकाला जा रहा

West Bengal Darjeeling Heavy Rain Massive Landslide Many Casualties
Darjeeling Massive Landslide: पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले में शनिवार से जारी भारी बारिश और भीषण लैंडस्लाइड से भयानक तबाही मची है। स्थिति यह है कि दार्जिलिंग में टूरिस्ट प्लेस मिरिक और आसपास के हिस्सों में लैंडस्लाइड से बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है। दुधिया लोहे का पुल भी ढह गया है। वहीं इस पूरी तबाही में 10 से ज्यादा लोगों की मौत होने की जानकारी मिल रही है। जबकि कुछ लोग अभी लापता भी बताए जा रहे हैं। स्थानीय प्रशासन, पुलिस और आपदा प्रबंधन दल द्वारा लगातार रेसक्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। मौसम विभाग ने पहले ही बंगाल में भारी बारिश की चेतावनी जारी की थी।
लैंडस्लाइड से कई रास्ते क्षतिग्रस्त और बंद
बताया जा रहा है कि पहाड़ी क्षेत्र दार्जिलिंग का पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी समेत मैदानी इलाकों से संपर्क कई रास्तों पर टूट चुका है। दरअसल, लैंडस्लाइड और भारी बारिश से पानी आने पर कई रास्ते बंद पड़ गए हैं और साथ ही कुछ रास्तों को आवाजाही के लिए एतियातन बंद करना पड़ा है। दुधिया लोहे का जो पुल टूटा है, यह पुल सिलीगुड़ी-दार्जिलिंग को आपस में जोड़ता था। इस पुल के टूटने से अब सिलीगुड़ी-दार्जिलिंग के बीच संपर्क टूट गया है। वाहनों की आवाजाही ठप पड़ गई है। इन हालातों में पश्चिम बंगाल पुलिस ने पर्यटकों को सुरक्षित रहने की अपील की है।
दार्जिलिंग जिला पुलिस के कुर्सियांग के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक रॉय ने बताया, दार्जिलिंग जाने वाले कुर्सियांग मार्ग पर दिलाराम में भूस्खलन हुआ है। वह सड़क अवरुद्ध है, इसके अलावा गौरीशंकर में भूस्खलन के कारण रोहिणी मार्ग भी अवरुद्ध है। साथ ही पनकाहाबरी मार्ग की हालत भी बेहद खराब है। वहीं बताया जा रहा है कि रबिझोरा इलाके में तीस्ता नदी का पानी सड़क पर आने से सिलीगुड़ी और सिक्किम को जोड़ने वाली सड़क बंद हो गई है। इसी तरह, कलिम्पोंग से दार्जिलिंग जाने वाला तीस्ता बाजार मार्ग भी तीस्ता के पानी से भर गया है और इस रास्ते से आवागमन लगभग बंद हो चुका है।
सुरक्षा के लिए पर्यटकों को निकाला जा रहा
दार्जिलिंग में लगातार भारी बारिश और लैंडस्लाइड की स्थिति को देखते हुए वहां मौजूद पर्यटकों को उनकी सुरक्षा के लिए वहां से निकाला जा रहा है और उन्हें सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है। बताया जाता है कि टूरिस्ट प्लेस मिरिक और आसपास के हिस्सों में कई पर्यटक फंसे हुए हैं। पुलिस अधीक्षक अभिषेक रॉय ने बताया कि, तिनधारिया मार्ग अभी चालू है। हम जल्द से जल्द तिनधारिया मार्ग से मिरिक में मौजूद सभी पर्यटकों को निकालने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं पर्यटकों की मदद के लिए दार्जिलिंग पुलिस ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। जो पर्यटक फंसे हुए हैं या जिन्हें सहायता की जरूरत है, वे दार्जिलिंग पुलिस नियंत्रण कक्ष से +91 91478 89078 पर संपर्क कर सकते हैं।
भारी बारिश से रेस्क्यू ऑपरेशन में आ रही परेशानी
भारी बारिश और भीषण लैंडस्लाइड से दार्जिलिंग में कई घरों और इमारती ढांचों को भी नुकसान हुआ है। साथ ही कई वाहन भी चपेट में आए हैं। जबकि दूसरी तरफ स्थानीय प्रशासन, पुलिस और आपदा प्रबंधन दल द्वारा चलाये जा रहे रेसक्यू ऑपरेशन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। भारी बारिश और रास्ते क्षतिग्रस्त और बंद होने के कारण आपातकालीन वाहनों का प्रभावित स्थल तक पहुंचना मुश्किल हो गया है। लैंडस्लाइड वाले हिस्सों में जारी बारिश के बीच काफी फिसलन भी हो गई है। ऐसे में बचाव कार्य में सहायता के लिए स्थानीय स्वयंसेवकों को भी तैनात किया गया है।
पीएम मोदी ने जताया गहरा दुख
दार्जिलिंग में आई इस आपदा पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा दुख व्यक्त किया है। दुख जाहिर करते हुए पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, "दार्जिलिंग में एक पुल दुर्घटना में हुई जान-माल की हानि से अत्यंत दुःखी हूं। जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति संवेदना। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। भारी बारिश और भूस्खलन के मद्देनजर दार्जिलिंग और आसपास के इलाकों की स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है। हम प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।"