वेस्ट बंगाल के 10वीं का रिजल्ट भी हुआ जारी, इस साल 86% परीक्षार्थियों ने मारी बाज़ी
BREAKING
गुजरात में सभी मंत्रियों ने दिया इस्तीफा; CM भूपेंद्र पटेल को छोड़कर बीजेपी सरकार के 16 मंत्रियों का रिजाइन, अचानक ये क्या हुआ? चंडीगढ़ में कर्मचारियों को दिवाली से पहले अक्टूबर की सैलरी; प्रशासन ने जारी किया आदेश, कहा- इस तारीख से पूर्व वेतन जारी किया जाए भयावह! 22 किन्नरों ने एक साथ पी लिया जहर; बंद कमरे में फिनाइल पीते हुए वीडियो जारी किया, उल्टियां करते छाती पीटते रहे नवजात शिशुओं को लंबे समय तक एंटीबायोटिक देने की जरूरत नहीं; PGI चंडीगढ़ और विशेषज्ञों की स्टडी में सामने आई रिपोर्ट, पढ़ें चंडीगढ़ में बेटे के जन्मदिन से पहले बाप का मर्डर! मोहाली का युवक 22 मार्केट में मोबाइल खरीदने आया, लापता होने के बाद अब लाश मिली

वेस्ट बंगाल के 10वीं का रिजल्ट भी हुआ जारी, इस साल 86% परीक्षार्थियों ने मारी बाज़ी

wb result 2025

 

india result: पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (डब्ल्यूबीबीएसई) ने शुक्रवार को घोषणा की कि इस वर्ष 10वीं कक्षा की माध्यमिक परीक्षा में कुल 9,69,425 परीक्षार्थियों में से 86.56 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए।पूर्व मेदिनीपुर, कलिम्पोंग और कोलकाता सफल उम्मीदवारों के उच्चतम प्रतिशत वाले शीर्ष तीन जिलों में शामिल थे। ख़बर के अनुसार कुल अभ्यर्थियों में लड़कियों की संख्या 5,43,544 थी और उनमें से 4,22,766 या 84.39 प्रतिशत सफल रहीं।

 

लड़कों ने मारी बाज़ी

 

उत्तर दिनाजपुर जिले के रायगंज कोरोनेशन हाई स्कूल (लड़कों) के छात्र अद्रित सरकार ने 696 अंक और 99.43 प्रतिशत अंक प्राप्त कर शीर्ष स्थान हासिल किया। अनुभव बिस्वास और सौम्या पाल 694 अंकों के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर रहे। बिस्वास मालदा के रामकृष्ण मिशन विवेकानंद विद्यामंदिर के छात्र हैं, जबकि पाल ने बांकुरा के विष्णुपुर हाई स्कूल में पढ़ाई की है।डब्ल्यूबीबीएसई ने कहा कि 693 अंकों के साथ कोटुलपुर सरोजबासिनी गर्ल्स स्कूल, बांकुरा की इशानी चक्रवर्ती तीसरे स्थान पर रहीं।

 

सीएम ने दी बधाइयां

बनर्जी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "इस वर्ष माध्यमिक परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले सभी विद्यार्थियों को मेरी हार्दिक बधाई! मुझे आशा है कि आप भविष्य में और भी अधिक सफल होंगे। आपके जीवन के इस यादगार दिन पर, मैं आपके माता-पिता, अभिभावकों और शिक्षकों को भी हार्दिक बधाई देता हूँ। उनके समर्थन और मार्गदर्शन से ही यह सफलता संभव हो पाई है।”उन्होंने उन लोगों से कहा जो अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके, कि वे निराश न हों तथा प्रयास करते रहें, सफलता अवश्य मिलेगी।