Water Proof Mobile: वाटरप्रूफ मोबाइल में गया पानी, अब कंपनी को देने होंगे 1.88 लाख; ठीक नहीं हुआ तो शख्स उपभोक्ता कोर्ट पहुंचा

वाटरप्रूफ मोबाइल में गया पानी, अब कंपनी को देने होंगे 1.88 लाख; खराब होने पर ठीक नहीं हुआ तो शख्स उपभोक्ता कोर्ट जा पहुंचा

Water Proof Mobile Claim in Sant Kabir Nagar Uttar Pradesh

Water Proof Mobile Claim in Sant Kabir Nagar Uttar Pradesh

Water Proof Mobile Claim: उत्तर प्रदेश के संतकबीर नगर से एक ऐसा मामला सामने आया है। जो खासा चर्चा में है। दरअसल यहां एक शख्स के महंगे वाटरप्रूफ मोबाइल में पानी चला गया। जिससे मोबाइल खराब हो गया। वहीं जब शख्स ने मोबाइल ठीक होने को सर्विस सेंटर में दिया तो भी उसका मोबाइल ठीक नहीं हो पाया। इसके बाद गुस्से में शख्स ने उपभोक्ता कोर्ट का रुख किया और मोबाइल पर खर्च अपनी रकम वापसी यानि क्लेम करने के साथ याचिका दायर कर दी। जिस पर उपभोक्ता कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है।

जो दुश्मन न करे, पत्नी ने वो काम किया है; ये पुलिसवाला हो गया बेइज्जत, Whatsapp खोलते ही आंखें फटी की फटी रह गईं

रिपोर्ट्स के अनुसार उपभोक्ता कोर्ट ने मोबाइल निर्माता कंपनी और सेलर को मोबाइल की पूरी कीमत ब्याज के साथ लौटाने और शख्स को क्षतिपूर्ति के रूप में अतिरिक्त राशि देने का आदेश दिया है। बताया जा रहा है कि कोर्ट ने मोबाइल पर किए गए क्लेम पर लगभग 1.88 लाख रुपये शख्स को देने का आदेश सुनाया है. अपने पक्ष में कोर्ट के इस फैसले के बाद शख्स ने राहत की सांस ली है और खुश नजर आ रहा है।

दरअसल, बताया जाता है कि संतकबीर नगर जिले के खलीलाबाद निवासी शक्ति विकास पांडेय ने 28 दिसंबर 2022 को एक स्थानीय दुकान से रुपये 1,57,998 में महंगा मोबाइल खरीदा था। मोबाइल पर कंपनी और सेलर्स की तरफ से यह दावा किया गया कि यह वाटरप्रूफ है और कहा गया कि पानी जाने से यह खराब नहीं होगा। लेकिन, 26 सितंबर 2024 को खलीलाबाद में हल्की बारिश की बूंदे पड़ने पर मोबाइल ने काम करना बंद कर दिया। इसके बाद सर्विस सेंटर भेजने पर भी मरम्मत नहीं हो पाई, जिसके बाद विकास पांडेय ने उपभोक्ता ने कोर्ट का रुख किया।

पति नहीं मांग सकता पत्नी के फोन का पासवर्ड; हाईकोर्ट ने कहा- ये निजता के अधिकार का उल्लंघन, इस मामले की चल रही थी सुनवाई