Water crisis in Haryana
BREAKING
दिवाली बोनस की रकम हो जाएगी ज्यादा! ये 3 स्मार्ट तरीके करा दें आपका फायदा, जानिए किस तरह जेब में बढ़कर आएगा पैसा हरियाणा के बुजुर्गों को दिवाली का तोहफा; नायब सरकार ने बुढ़ापा पेंशन बढ़ाकर अब इतनी की, CM के दौरे के बाद जापान से आ रहा निवेश पंजाब के पूर्व DGP मुस्तफा के बेटे की संदिग्ध मौत; पंचकूला में घर पर अचेत मिला, अस्पताल ले गए तो डॉक्टरों ने मृत घोषित किया धनतेरस पर जरूर खरीदें ये शुभ चीजें; जीवन में बढ़ती है बरकत और समृद्धि, मगर भूलकर भी क्या नहीं लेना है? चेक कर लें पूरी लिस्ट हैप्पी बर्थ डे सीएम भगवंत मान; आसान न था एक स्टैंडअप कॉमेडियन से मुख्यमंत्री तक का सफर, PM मोदी ने कुछ इस तरह दी बधाई

हरियाणा में जल संकट: कैनाल से जलघर व तालाब भरने के निर्देश

Water crisis in Haryana

Water crisis in Haryana

Water crisis in Haryana- चंडीगढ़, 6 मई। हरियाणा में जल संकट से निपटने के लिए सिंचाई एवं जल संसाधन मंत्री श्रुति चौधरी ने जिला स्तर के सिंचाई विभाग के अधिकारियों से हर जिले की रिपोर्ट लेते हुए निर्देश जारी किए हैं कि कैनाल से जलघरों व तालाबों को तुरंत प्रभाव से भरा जाए। जल संकट की इस घड़ी में कहीं भी किसी प्रकार की आम जनता को परेशानी ना हो। जहां से भी व्यवस्था बन रही है वहीं से जलघरों को भरने का काम करें।

श्रुति चौधरी मंगलवार को चंडीगढ़ से प्रदेश भर के अधिकारियों की बैठक ले रही थी। उन्होंने कहा कि गर्मी के इस मौसम में जिला स्तर पर अधिकारी आम नागरिक से जल को सही तरीके से इस्तेमाल करने व व्यर्थ ना बहाने की अपील करें ताकि जनता पानी बचाने के प्रति जागरूक हो सके और हम मुश्किल हालातों से निपट सकें।

सिंचाई मंत्री ने उच्चाधिकारियों को हर जिले की स्थिति पर नजर बनाए रखने व पानी को लेकर मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सभी जलघरों में पानी हो, सिंचाई विभाग की ओर से कोई ढिलाई न बरती जाए। उन्होंने सिरसा, फतेहाबाद, भिवानी, रेवाड़ी, हिसार और रोहतक समेत प्रदेश के सभी जिलों में जल के उचित प्रबंधन के निर्देश दिए और जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, शहरी स्थानीय निकाय विभाग समेत अन्य संबंधित विभागों से भी समन्वय रखने के निर्देश दिए ।