इजरायल और ईरान के बीच फिर हुई युद्ध की शुरुआत, इजरायल ने ईरान के कई मिलिट्री ठिकाने उड़ाए
BREAKING
'हिंदू लड़कियां नंगे होकर पैसा कमाएंगी...' अनिरुद्धाचार्य और प्रेमानंद के बाद अब साध्वी ऋतंभरा के वीडियो पर विवाद, यहां पूरा बयान सुनिए उपराष्ट्रपति के चुनाव की घोषणा; इलेक्शन कमीशन ने जारी किया पूरा शेड्यूल, इस तारीख को वोटिंग, देश का अगला उपराष्ट्रपति कौन? CM नीतीश कुमार का एक और बड़ा ऐलान; बिहार में शिक्षा विभाग के इन कर्मियों का मानदेय दोगुना किया, चुनाव से पहले फैसला सस्ता हुआ LPG सिलेंडर; आज 1 अगस्त से घट गई इतनी कीमत, जानिए इस राहत के बाद अब जेब से कितने रुपये खर्च करने होंगे ट्रंप ने बदला अपना फैसला; भारत पर 25% टैरिफ 7 दिन टाला, आज 1 अगस्त से लागू होना था, पाकिस्तान पर 19% टैरिफ लगाया

इजरायल और ईरान के बीच फिर हुई युद्ध की शुरुआत, इजरायल ने ईरान के कई मिलिट्री ठिकाने उड़ाए

 इजरायल की ओर से किए हमलों के बाद ईरान ने भी पलटवार किया है।

 

israel: इजरायल की ओर से किए हमलों के बाद ईरान ने भी पलटवार किया है। ईरानी हमलों के दौरान जॉर्डन की राजधानी अम्मान में हवाई हमले के सायरन बजे हैं। जॉर्डन की सरकारी मीडिया का कहना है कि ईरानी हमलों के दौरान जॉर्डन की वायुसेना अपने हवाई क्षेत्र में मिसाइलों और ड्रोन को रोक रही है। इस बीच जॉर्डन के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने कहा कि देश का हवाई क्षेत्र सभी उड़ानों के लिए बंद रहेगा। ‘जॉर्डन समाचार एजेंसी’ ने कहा कि क्षेत्र में बढ़ते तनाव को देखते हुए यह कदम उठाया गया है।

 

जॉर्डन की सेना हुई एक्टिव

 

जॉर्डन की सरकारी मीडिया ने एक शीर्ष सैन्य अधिकारी के हवाले से कहा कि सैन्य आकलन था कि मिसाइल और ड्रोन जॉर्डन के क्षेत्र में गिर सकते हैं जिसमें आबादी वाले क्षेत्र भी शामिल हैं। खबर में कहा गया कि इससे नागरिक सुरक्षा के लिए संभावित खतरा पैदा हो सकता था और इसी के मद्देनजर यह कदम उठाया गया है। अधिकारी ने कहा, ''जॉर्डन की सेना देश की सीमाओं की रक्षा के लिए लगातार काम कर रही है। किसी भी हाल में जॉर्डन के हवाई क्षेत्र का उल्लंघन नहीं होने देंगे।'’

 

इजरायल ने की युद्ध की शुरुआत

इजरायली सेना ने भी कहा कि वह इजरायली क्षेत्र के बाहर ड्रोन को रोक रही है। हालांकि इस युद्ध की शुरुआत इस्लाइल ने अपने परमाणु हमलों के द्वारा की थी। स्थिति की संवेदनशीलता के कारण नाम ना बताने की शर्त पर इराक के दो सुरक्षा अधिकारियों ने कहा कि ईरान से इजरायल की ओर दागे गए 100 से अधिक ड्रोन को इराकी हवाई क्षेत्र को पार करते हुए ट्रैक किया गया था। ईरान की सीमा से लगे इराक के दियाला प्रांत के निवासियों ने कहा कि उन्होंने ईरान से दागे गए ड्रोन को इजरायल की ओर जाते देखा है।