हरियाणा में वीटा बूथों का होगा विस्तार: 670 से बढ़कर 2000 बूथ होंगे, 42 सरकारी कॉलेजों ने दी जगह देने की सहमति
- By Gaurav --
- Monday, 22 Sep, 2025

Vita booths to expand in Haryana:
Vita booths to expand in Haryana: हरियाणा सरकार स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए डेयरी फेडरेशन के ब्रांड वीटा का विस्तार करने जा रही है। सेवा पखवाड़े के दौरान एक उच्च स्तरीय बैठक होगी। इसमें प्रदेश के छह विभागों के अधिकारी शामिल होंगे। बैठक में वीटा बूथों की संख्या 670 से बढ़ाकर 2000 करने पर चर्चा होगी।
सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने हाल ही में एक महत्वपूर्ण घोषणा की। उन्होंने बताया कि डेयरी फेडरेशन और दिल्ली दुग्ध योजना के साथ मिलकर वीटा के छह उत्पाद दिल्ली के 600 डीएमएस बिक्री केंद्रों पर उपलब्ध होंगे। वर्तमान में वीटा के 670 बूथ चल रहे हैं। इनमें से 49 बूथ 2025 में आवंटित किए गए हैं। 86 बूथों के आवंटन की प्रक्रिया जारी है।
उच्चतर शिक्षा विभाग ने सभी कॉलेज प्रिंसिपलों से वीटा बूथ के लिए जगह देने की सहमति मांगी है। प्रदेश के 185 सरकारी कॉलेजों में से 42 ने सहमति दे दी है। 97 एडेड कॉलेजों में से नौ ने अपनी सहमति भेजी है। बाकी कॉलेजों से अगले सप्ताह सहमति पत्र आने की उम्मीद है। रेवाड़ी, अंबाला, कुरुक्षेत्र, फतेहाबाद और पलवल के कॉलेजों से अभी तक जवाब नहीं आया है।
वीटा बूथों पर दूध, दही, घी, पनीर, लस्सी, काजू पीनी, कलाकंद, खीर और फ्रूटी जैसे डेयरी उत्पाद बेचे जाएंगे। यह कदम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत अभियान को मजबूत करेगा और युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ाएगा।
बता दें कि हरियाणा के सरकारी कालेजों तथा विश्वविद्यालयों में वीटा बूथों की स्थापना को लेकर दोनों विभाग गम्भीर नजर आ रहे हैं। सहकारिता विभाग की इस योजना को अमली रूप देने के लिए उच्चतर शिक्षा विभाग ने प्रदेश के सभी कॉलेज प्रिंसिपलों से सहमति मांगी है, जिसमें कॉलेज में वीटा बूथ की स्थापना हेतु जमीन उपलब्ध करवाने पर सहमति दी जाएगी। प्रदेश के 185 सरकारी कॉलेज में से 42 कॉलेजों ने अपनी सहमति प्रदान कर दी है। वहीं 97 एडिड कॉलेज में से नौ कॉलेजों ने ही अपना सहमति पत्र भेजा है।
अन्य कॉलेजों द्वारा अगले सप्ताह में सहमति पत्र भेजे जाएंगे। मुख्यालय की तरफ से सहमति न देने वाले कालेज, यूनिवर्सिटीज को निर्देशित किया गया है कि वो इसपर शीघ्र अपनी स्थिति स्पष्ट करें। अभी तक रेवाड़ी, अंबाला, कुरूक्षेत्र, फतेहाबाद तथा पलवल जिलों के कॉलेजों से सहमति नहीं मिली है। कॉलेजों में खुलने वाले वीटा बूथ पर ब्रांड के तहत हरियाणा डेयरी विकास सहकारी संघ लिमिटेड द्वारा दूध, दही, घी, पनीर, लस्सी, काजू पीनी, कलाकंद, खीर और फ्रूटी जैसे डेरी उत्पाद उपलब्ध करवाएगा, जिन्हें वीटा बूथों पर बेचा जाता है।
सहकारिता मंत्री डॉ.अरविंद शर्मा का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत संकल्प में हर विभाग आमजन को आत्मनिर्भरता से जोड़ने व अधिक से अधिक अवसर उपलब्ध करवाने के लिए प्रयासरत है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी चाहते हैं कि प्रदेश में वीटा बूथों की संख्या में इजाफा हो और यह 2000 बूथों के आंकड़े को पार कर ले। इसके लिए सभी मिलकर काम कर रहे हैं। जल्द ही उच्च स्तरीय बैठक होगी, जिसमें शिक्षा विभाग, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड, शहरी स्थानीय निकाय विभाग के अधिकारियों के साथ संयुक्त बैठक की जाएगी। इस बैठक में संबंधित शहरों एवं विभागों में खाली साइटों के बारे में रिपोर्ट ली जाएगी। जिसके आधार पर वीटा के बूथों का विस्तार किया जाएगा।