विराट कोहली ने लिया संन्यास; टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा, ऐलान कर भावुक हुए, BCCI का बयान- टेस्ट क्रिकेट में एक युग का अंत

Virat Kohli Announces Retirement From Test Cricket
Virat Kohli Retirement: रोहित शर्मा के बाद अब भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (36 साल) ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। सोशल मीडिया पर विराट ने खुद संन्यास लेने की आधिकारिक घोषणा की। जहां टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने के साथ वह भावुक होते हुए नजर आए.
विराट के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के फैसले से उनके फैंस को भी बड़ा झटका लगा है। विराट के इस फैसले से वह मायूस हो गए हैं। विराट अब सफ़ेद जर्सी में फिर कभी नहीं दिखेंगे। विराट ने अपने टेस्ट करियर में बेहद ही शानदार पारी खेली। उन्होंने इस खेल को और दिलचस्प बनाया। जिसके लिए उन्हें हमेशा याद किया जाएगा।
विराट ने कहा- टेस्ट करियर को मुस्कुराते हुए देखूंगा
टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के फैसले (Virat Kohli retires from Test cricket) के साथ एक नोट छोड़ा है। जिसमें उन्होंने लिखा, ''टेस्ट क्रिकेट में पहली बार बैगी ब्लू जर्सी पहने हुए 14 साल हो चुके हैं। ईमानदारी से कहूं तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह प्रारूप मुझे किस सफर पर ले जाएगा। इसने मेरी परीक्षा ली, मुझे आकार दिया और मुझे ऐसे सबक सिखाए जिन्हें मैं जीवन भर साथ रखूंगा।''
विराट ने आगे कहा, ''सफ़ेद कपड़ों में खेलना एक बहुत ही निजी अनुभव है। शांत परिश्रम, लंबे दिन, छोटे-छोटे पल जिन्हें कोई नहीं देखता लेकिन जो हमेशा आपके साथ रहते हैं। जैसे-जैसे मैं इस प्रारूप से दूर हो रहा हूं, यह आसान नहीं है लेकिन यह सही लगता है। मैंने इसमें अपना सबकुछ दिया है और इसने मुझे मेरी उम्मीद से कहीं ज़्यादा दिया है।''
विराट ने आगे कहा, ''मैं इस खेल के लिए, मेरे साथ मैदान पर खेलने वाले लोगों के लिए और हर उस व्यक्ति के लिए दिल से आभार व्यक्त करते हुए विदा ले रहा हूं, जिसने मुझे इस सफर में आगे बढ़ाया। मैं हमेशा अपने टेस्ट करियर को मुस्कुराते हुए देखूंगा।''
BCCI का बयान- टेस्ट क्रिकेट में एक युग का अंत
विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भी आधिकारिक बयान जारी किया है। बीसीसीआई ने कहा, "टेस्ट क्रिकेट में एक युग समाप्त हो गया है, लेकिन विरासत हमेशा जारी रहेगी। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। टीम इंडिया के लिए उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा।"
???????????????????? ????????????, ???????????????????? ????????????????????! ????
An era ends in Test cricket but the legacy will continue FOREVER! ????????@imVkohli, the former Team India Captain retires from Test cricket.
His contributions to #TeamIndia will forever be cherished! ???? ???? pic.twitter.com/MSe5KUtjep
बता दें कि, हाल ही में रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की थी। इसके बाद विराट कोहली के भी टेस्ट से संन्यास लेने की खबर सामने आई। हालांकि, तब विराट ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का आधिकारिक ऐलान नहीं किया था। उस वक्त यह खबर थी कि उन्होंने संन्यास लेने की इच्छा जताई है और BCCI से बात की है। लेकिन अब विराट के संन्यास की तस्वीर साफ हो गई।
विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट को रोमांचक बनाया
विराट कोहली ने 14 साल में 123 टेस्ट मैच खेले और 9,200+ रन रेट हासिल किया। इस दौरान विराट ने 30 शतक भी जड़े और उन्होंने 31 अर्धशतकीय पारियां खेली। वहीं विराट भारत को पहली बार ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज़ जिताने वाले कप्तान थे। विराट एक ऐसे खिलाड़ी रहे, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट को फिर से ग्लैमर दिया, टेस्ट क्रिकेट को रोमांचक बनाया। इसके लिए युवाओं में उत्साह बढ़ाया और मैदान पर जोश, जुनून और जज़्बे की मिसाल पेश की। यानि विराट कोहली सिर्फ एक बल्लेबाज़ नहीं, टेस्ट क्रिकेट का एक चेहरा भी बने।
बता दें कि, विराट कोहली एक ऐसे खिलाड़ी रहे। जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट ही नहीं बल्कि क्रिकेट के हर फॉर्मेट में खुद को साबित किया। विराट ने यह भी दिखाया कि, कैसे करियर में आउट ऑफ़ फॉर्म होने के बाद वापसी की जाती है। विराट कोहली भारत के सर्वकालिक महान बल्लेबाज रहेंगे। वहीं वक़्त और रिकॉर्ड आगे बढ़ता ही रहता है। कल विराट से बेहतर कोई और भी आएगा। फिलहाल विराट कोहली अब सिर्फ़ एक फॉर्मेट (वनडे क्रिकेट) में खेलेंगे। विराट T20 क्रिकेट से भी 2024 में संन्यास ले चुके हैं।