विज ने कोविड मॉकड्रिल से प्रदेश में जांचे अस्पतालों के प्रबंध हरियाणा में अस्पतालों द्वारा कोविड डाटा किया जा रहा अपलोड
BREAKING
'बिहार में 20-25 हजार में लड़की मिलती'; BJP सरकार में महिला मंत्री के पति का बेशर्मी वाला बयान, अब जमकर मचा है बवाल हरियाणा में IPS अफसरों के तबादले; आलोक मित्तल को DG जेल लगाया गया, अरशिंदर चावला स्टेट विजिलेंस-एसीबी के DGP नियुक्त भगवान शिव के सामने से पैसे ले उड़ा चोर; CCTV में कैद हुआ हैरान करने वाला वाकया, वीडियो तेजी से हो रहा वायरल, यहां देखिए कई ट्रेनी IAS अफसर प्रेमानंद महाराज की शरण में पहुंचे; पूछा- हम शुरुवात कर रहे तो किन चीजों का ध्यान रखें, उन्होंने ये 2 बातें कहीं हरियाणा के नए DGP की गैंगस्टरों को साफ चेतावनी; फिरौती की कॉल को हल्के में नहीं लेंगे, बोले- मैं OP सिंह जैसा अच्छा स्पीकर नहीं

विज ने कोविड मॉकड्रिल से प्रदेश में जांचे अस्पतालों के प्रबंध हरियाणा में अस्पतालों द्वारा कोविड डाटा किया जा रहा अपलोड

Covid Mockdrill

Covid Mockdrill

अर्थ प्रकाश आदिय्या शर्मा
पंचकूला,  27 दिसम्बर

Covid Mockdrill: हरियाणा में कोविड-19 से निपटने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा किए जा रहे प्रबंधों को लेकर आज राज्यस्तरीय मॉक ड्रिल आयोजित(State level mock drill organized) की गई जिसका उद्घाटन पंचकूला में हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने किया। स्वास्थ्य मंत्री(minister of health) पंचकूला के सिविल अस्पताल सेक्टर 6 में पहुंचे और उन्होंने कोविड पोर्टल(covid portal) का आरंभ करते हुए डाटा के बारे में जानकारी ली। हरियाणा की स्वास्थ्य महा निदेशक सोनिया त्रिखा खुल्लर ने श्री विज को हरियाणा के स्वास्थ्य केंद्रों द्वारा कोविड-19 को लेकर किए गए प्रबंधों के बारे में स्वास्थ्य निदेशक ने पोर्टल के माध्यम से स्वास्थ्य मंत्री को जानकारी दी। अस्पतालों में ऑक्सीजन सिलेंडर लो वेंटिलेटर और बेड की संख्या के बारे में डाटा अपलोड किया गया स्वास्थ्य मंत्री ने इस बीच अधिकारियों से जिला पंचकूला के स्वास्थ्य केंद्रों के संबंध में की जा रही तैयारियों के बारे में भी जानकारी ली।

Covid Mockdrill

यह पढ़ें: