vigilance bureau action
BREAKING
मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के CAFE पर हमला; कनाडा में गोलीबारी कर कार से भागे हमलावर, इस आतंकवादी ने ली जिम्मेदारी छात्रों ने स्कूल में प्रिंसिपल का मर्डर किया; हरियाणा में होश उड़ाने वाली वारदात, चाकू से कई वार कर गोदते रहे, किसी बात पर नाराज थे पंजाब-हरियाणा में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी; हिमाचल और उत्तराखंड के लिए अगले 6-7 दिन भारी, दिल्ली-NCR में भूकंप के झटके जम्मू में रेल हादसा; पंजाब आ रही ट्रेन पटरी से उतरी, लैंडस्लाइड होने के चलते डिरेल, पत्थरों के साथ मलबा अचानक ट्रैक पर आया गुरु किसे बनाना चाहिए; वृंदावन वाले संत प्रेमानंद महाराज से जानिए, दीक्षा लेने से पहले किया सावधान, नहीं समझे तो बन सकता अपराध

पंजाब के एक और पूर्व कांग्रेसी मंत्री पर शिकंजा, देखें किस पर हुई कार्रवाई

vigilance bureau action

vigilance bureau action

vigilance bureau action- विजिलेंस ब्यूरो ने (Congress) कांग्रेस के एक और (Former Minister) पूर्व मंत्री पर शिकंजा कर दिया है । अब (Former Local Government Minister Brahm Mahindra) पूर्व स्थानीय निकाय मंत्री ब्रह्म महिंद्रा को (Vigilance) विजिलेंस ने नोटिस भेजा है । साथ ही 7 तारीख को पूछताछ के लिए बुलाया है। हालांकि (Vigilance) विजिलेंस के अधिकारी इस मामले में कुछ भी बोलने से बच रहे हैं।

(Former Local Government Minister) पूर्व स्थानीय निकाय मंत्री के खिलाफ भी (Vigilance) विजिलेंस ने आय से अधिक संपत्ति को लेकर ही जांच शुरू की है। पहले चरण में उनकी (property details) संपत्ति का ब्यौरा लिया जाएगा । साथ ही इस संबधी ही उनसे सवाल जवाब पूछे जाएंगे । अगर किसी तरह की कोई खामी मिलती है तो आगे कार्रवाई की जाएगी । हालांकि यह जांच की प्राथमिक स्टेज कहीं जा रही है। इससे पहले (Congress Ministers) विजिलेंस कांग्रेस के पूर्व मंत्रियों के खिलाफ जांच कर रही है।

इसमें पहले (vigilance) विजिलेंस साधू सिंह धर्मसोत, भारत भूषण आशू,  संगत सिंह गिलजिया समेत कई पूर्व मंत्रियों पर केस दर्ज कर चुकी हैं। इसके अलावा (vigilance) विजिलेंस ने (Akali BJP Government) अकाली भाजपा सरकार के समय में हुए सिंचाई घोटाले की भी जांच शुरू कर दी है उसमें पूर्व मंत्री शरणजीत सिंह ढिल्लों एवं पूर्व आईएएस अधिकारी कान सिंह पन्नू से पूछताछ हो चुकी है। जबकि पूर्व (Ex- Chief Secratery) मुख्य सचिव सर्वेश कौशल को भी जांच में शामिल होने के लिए नोटिस भेजा गया था। लेकिन वह विदेश में है, जबकि एक सीनियर अधिकारी इस मामले में कोर्ट चले गए थे।