सतर्कता जागरूकता सप्ताह – 2025 के तहत आर.एल.ए., सेक्टर 17, चण्डीगढ़ में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
Vigilance Awareness Week
चण्डीगढ़, 28 अक्तूबर 2025: Vigilance Awareness Week: सतर्कता जागरूकता सप्ताह – 2025 के अंतर्गत आज पुलिस स्टेशन सतर्कता, चण्डीगढ़ द्वारा पंजीयन एवं लाइसेंसिंग प्राधिकरण (RLA), सेक्टर 17, चण्डीगढ़ में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम सायं 4:30 बजे आयोजित हुआ, जिसमें लगभग 40–50 कर्मचारी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर इंस्पेक्टर इन्दरजीत सिंह ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संबोधित करते हुए सार्वजनिक सेवा में ईमानदारी, पारदर्शिता और जवाबदेही बनाए रखने के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने सभी को सतर्कता के मूल्यों का पालन करने, सार्वजनिक हित प्रकटीकरण एवं सूचना दाताओं के संरक्षण (PIDPI) संकल्प के प्रावधानों का अनुपालन करने तथा पुलिस स्टेशन सतर्कता, चण्डीगढ़ द्वारा संचालित 24x7 सतर्कता हेल्पलाइन का उपयोग करने हेतु प्रेरित किया।
जन-सूचना:
यदि कोई व्यक्ति रिश्वत की माँग, अनुचित लाभ हेतु उत्पीड़न, या किसी भी प्रकार की भ्रष्टाचार संबंधी शिकायत का सामना करता है, तो वह निम्न माध्यमों से चण्डीगढ़ सतर्कता विभाग से संपर्क कर सकता है –
1. मोबाइल (व्हाट्सएप सहित): 8360817378
2. ई-मेल: [email protected], [email protected]
चण्डीगढ़ प्रशासन सभी शिकायतकर्ताओं को पूर्ण गोपनीयता और संरक्षण का आश्वासन देता है।