Indresh Wife Shipra Sharma: प्रसिद्ध कथावाचक इंद्रेश की नई नवेली दुल्हन का तमाशा बन रहा; इंटरनेट पर भद्दे कमेंट कर रहे लोग

प्रसिद्ध कथावाचक इंद्रेश की नई नवेली दुल्हन का तमाशा बन रहा; इंटरनेट पर ऐसी पिक्चर्स शेयर कर भद्दे कमेंट कर रहे लोग, इतना जहर क्यों?

Famous Katha Vachak Indresh Upadhyay Wife Shipra Sharma Trolling on Internet

Famous Katha Vachak Indresh Upadhyay Wife Shipra Sharma Trolling on Internet

Indresh Wife Shipra Sharma: इंटरनेट की इस दुनिया में आज हमारा समाज किस दिशा को चल पड़ा है। क्या समाज के तौर पर हम इतने खोखले और जहरीले हो गए हैं की किसी की खुशियां हमसे नहीं देखी जा रहीं और हम उन खुशियों को ग्रहण लगाने का काम कर रहे हैं। आखिर हम क्यों किसी की निजी ज़िंदगी और उसके पारिवारिक मामलों में घुसना चाहते हैं। शायद समाज और मानवता के तौर पर नैतिक पतन का ये वो दौर है जब हमें दूसरों की खुशियां चुभने सी लगी हैं और हमारी संवेदनाएं खत्म हो चुकी हैं।

आज हम जो कर रहे हैं वो सिर्फ अपने लिए, अपने फायदे और मजे के लिए, अपने आप को हिट करने और अपनी चीज को वायरल करने के लिए। यह सब हम आपसे इसलिए कह रहे हैं क्योंकि वृन्दावन के प्रसिद्ध कथावाचक इंद्रेश जी उपाध्याय की नई शादीशुदा ज़िंदगी कुछ ऐसे ही जहर भरे माहौल का सामना कर रही है। जहां इंटरनेट पर इंद्रेश जी की नई नवेली दुल्हन शिप्रा शर्मा को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है। पिछले 3-4 दिनों से सोशल मीडिया पर शिप्रा शर्मा को कथित एक्सपोज करने के नाम पर शर्मनाक तमाशा चालू है।

मतलब जब लोगों को कथावाचक इंद्रेश और शिप्रा शर्मा की नई शादीशुदा ज़िंदगी के लिए उन्हें शुभकामनायें देनी चाहिए थीं, उन्हें दुआएं देनी चाहिए थीं। उन्हें अपनी खुशियों को जीने देना चाहिए था। उस वक्त लोग उन्हें लेकर भद्दे और शर्मनाक कमेंट कर रहे हैं। जरा सोचिए क्या बीत रही होगी उस परिवार पर। जो अपनी नई बहू को लाने की खुशियां बना रहा है क्या बीत रही होगी उस परिवार पर जिसके अपनी बेटी की विदाई के गम और खुशी के आंसू भी नहीं सूखे और खासकर क्या बीत रही होगी शिप्रा पर, जो किसी की दुल्हन बनकर अपने आगे की ज़िंदगी की नई शुरुवात करने चली है। आखिर इतने कठोर हम कैसे हो गए? इतना नहीं गिरना चाहिए था।

Indresh Wife Shipra Sharma

इंटरनेट पर पिक्चर्स शेयर कर फूहड़ कमेंट कर रहे लोग

दरअसल कथावाचक इंद्रेश जी की पत्नी शिप्रा शर्मा को लेकर कुछ पिक्चर्स शेयर की जा रहीं हैं। साथ ही लोग फूहड़ कमेंट करने में लगे पड़े हैं। दावा किया जा रहा है कि इंद्रेश जी की पत्नी शिप्रा शर्मा का असली नाम शिप्रा बावा है, शिप्रा शर्मा नहीं और यही नहीं लोग कह रहे हैं कि शिप्रा की पहले भी शादी हो चुकी है और वह तलाकशुदा हैं और तलाक के बाद शिप्रा ने यह दूसरी शादी की है। वहीं कोई दावा कर रहा है कि शिप्रा की पहले दो शादियां हुईं हैं। इसके बाद अब इंद्रेश से शादी हुई है।

यही नहीं लोग और नीचे गिरते हुए यह भी कहते देखे जा रहे हैं कि शिप्रा ने पहले कई लड़कों को फंसाया और उनके साथ मजे किए। कोई सेकंड हैंड माल कह रहा है, कोई यूज़्ड कह रहा है तो कोई तलाकशुदा लड़की.... कोई कह रहा है कि पहले शिप्रा छोटे कपड़े पहनती थी और सोशल मीडिया पर वीडियो बनाती थी। मतलब इसी तरह से हद पार करते हुए लोग शिप्रा शर्मा पर लगातार जहरीले बोल बोल रहे हैं। फिलहाल लोगों को ऐसे घटिया बयानबाजी से बाज आना चाहिये, आखिर वो भी किसी की बहन और बेटी है और अब किसी की बीवी भी है। अगर कुछ ऐसा है भी तो ये किसी का निजी और पारिवारिक मामला है, हम भला कौन होते हैं जज बनने वाले?

Indresh Wife Shipra Sharma

5 दिसंबर को जयपुर में हुई थी शादी

गौरतलब है कि 5 दिसंबर को राजस्थान के जयपुर में वृन्दावन के प्रसिद्ध कथावाचक इंद्रेश जी उपाध्याय और शिप्रा शर्मा की शादी सम्पन्न हुई थी। शादी शाही अंदाज में भले हुई लेकिन इसमें सभी वैदिक रस्मों और सनातन परंपरा का पालन किया गया। शादी में आशीर्वाद देने के लिए देशभर से कई बड़े विद्वान आचार्य, साधू-संत और कथावाचक पहुंचे हुए थे। इसी के साथ शादी में अन्य कई जानी-मानी हस्तियां भी शामिल हुईं। बता दें कि इंद्रेश जी को इसके लिए भी ट्रोल किया गया। लोगों ने उनके वीडियो शेयर किए और कहा कि दूसरों को मोह-माया का ज्ञान देने वाले खुद मोह-माया में फंसे पड़े हैं और लग्ज़री ट्रीटमेंट ले रहे हैं। इसी के साथ इंद्रेश जी की जयमाला पर भी मीम बनाए गए।

Indresh Wife Shipra Sharma