CM भगवंत मान का राहुल गांधी पर सीधा हमला; बोले- वो कहते पहले मुझे PM बनाओ, कुछ करके दिखाऊंगा, लोग कहते पहले करके दिखाओ
CM Bhagwant Mann Attacks on Rahul Gandhi Politics News
Bhagwant Mann on Rahul Gandhi: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शनिवार सुबह चंडीगढ़ में अहम प्रेस कॉन्फ्रेंस की। जिसमें उन्होंने कांग्रेस और अकाली दल दोनों को सीधे निशाने पर लिया और पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के बैलेट पेपर वाले बयान पर कसके पलटवार भी किया। इस बीच भगवंत मान राहुल गांधी के भी मजे लेने से पीछे नहीं हटे। राहुल पर सीधा हमला बोलते हुए उन्होंने कहा राहुल गांधी की एक समस्या है, वो कहते हैं कि पहले मुझे देश का PM बनाओ फिर मैं लोगों के लिए कुछ करके दिखाऊंगा। लेकिन लोग कहते हैं कि पहले कुछ करके दिखाओ फिर प्रधानमंत्री बनाएंगे।
दरअसल, नवजोत सिद्धू के मामले पर बोलते हुए भगवंत मान ने राहुल गांधी पर यह कटाक्ष किया। प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएम मान ने कहा, ''राहुल गांधी और नवजोत सिद्धू दोनों की एक ही समस्या है। राहुल कहते हैं कि पहले मुझे देश का प्रधानमंत्री बनाओ, मैं लोगों के लिए कुछ करके दिखाऊंगा। लेकिन लोग कहते हैं कि पहले कुछ करके दिखाओ फिर प्रधानमंत्री बनाएंगे। यही बात सिद्धू कहते हैं कि मुझे पहले पंजाब का सीएम बनाओ, मैं पंजाब के लिए कुछ करके दिखाऊंगा। मगर लोग कहते हैं कि पहले पंजाब के लिए कुछ करके दिखाओ।''
कांग्रेस वाले अपने अंदर नहीं झांकते
सीएम ने कटाक्ष में कांग्रेस पर 4 मुहावरे भी कहे और कहा कि कांग्रेस के नेता अपनी करतूतों से हारते हैं और फिर हार का ठीकरा औरों पर फोड़ते घूमते हैं। इन्हें पहले अपने अंदर झांकना चाहिए और अपनी नाकामियों की समीक्षा करनी चाहिए। सीएम ने कहा कि कांग्रेस वाले जिधर जीत जाते हैं उधर कुछ नहीं कहते और जिधर हार जाते हैं उधर शोर मचाने लगते हैं। कहते हैं धक्का हुआ है। ये अपने अंदर की कमी नहीं देखते।