CM मान का पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री पर बड़ा हमला: चन्नी के बयान पर कसके दिया जवाब; राहुल गांधी, सिद्धू और कैप्टन को भी नहीं छोड़ा
Punjab CM Bhagwant Mann Press Conference in Chandigarh
CM Bhagwant Mann: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शनिवार सुबह चंडीगढ़ में अहम प्रेस कॉन्फ्रेंस की। जिसमें उन्होंने कांग्रेस और अकाली दल दोनों को सीधे निशाने पर लिया और पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के बैलेट पेपर वाले बयान पर कसके पलटवार भी किया। सीएम ने कटाक्ष में कांग्रेस पर 4 मुहावरे कहे और कहा कि कांग्रेस के नेता अपनी करतूतों से हारते हैं और फिर हार का ठीकरा औरों पर फोड़ते घूमते हैं। इन्हें पहले अपने अंदर झांकना चाहिए और अपनी नाकामियों की समीक्षा करनी चाहिए।
वहीं सीएम ने कहा, पंजाब के 111 दिन के पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने कल एक बेहद गैर-जिम्मेदाराना बयान दिया है कि आम आदमी पार्टी ने 100-100 से ज्यादा बैलेट पेपर जिन पर झाड़ू निशान की मुहर लगी थी। उन्हें हर बूथ पर छपा रखे थे। सीएम ने कहा कि हमने बैलेट पेपर कहां छपा लिए, चन्नी इसका जवाब दें। सीएम ने कहा कि जो हारता होता है उससे दूसरे की जीत का आनंद नहीं देखा जाता और वह उसमें खलल डालने की कोशिश में लग जाता है। कुछ ऐसी ही हरकत कांग्रेस और अकाली दल दोनों कर रहे हैं। दोनों ने हार मान ली है लेकिन कह रहे हैं कि धक्का हो रहा है।
सीएम मान ने पूर्व सीएम चन्नी को सलाह दी कि वे ज़िम्मेदारी के साथ बयान दें। सीएम ने कहा कि EVM से वोट पड़ें तो EVM पर सवाल उठाते हैं, अब जब किसी चुनाव में बैलेट पेपर से वोट पड़ रहे हैं तो अब बैलेट पेपर पर हंगामा कर रहे हैं। सीएम ने कहा कि आखिर ये कब मानेंगे, क्या जहां जीतेंगे सिर्फ वहीं सही मानेंगे। सीएम ने कहा कि हमने वोट चोरी के मुद्दे पर कांग्रेस का सपोर्ट किया और चुनाव आयोग पर उठे सवाल का जवाब मांगा लेकिन अब पंजाब में जब बैलेट पेपर से चुनाव हो रहा है तो यहां इन्हें बैलेट पेपर से भी दिक्कत हो रही है।
5 साल बाद बारी वाले दिन गए
सीएम ने कहा कि, चरणजीत सिंह चन्नी लोगों के पास नहीं गए और वह सोचे जाते हैं कि 5 साल बाद बारी आएगी। लेकिन बारी वाले दिन अब चले गए। केंद्र में भी कांग्रेस का यही हाल है। सीएम ने चन्नी को सलाह दी कि लोगों के वोट लेकर क्या करोगे। कांग्रेस में नीलाम घर खुला हुआ है जहां पर्चियां निकल रहीं हैं। वहां जाओ और पर्ची डालो। अगर कहीं किसी और की पर्ची निकल आई। किसी ने सीएम की कुर्सी का रेट ज्यादा लगा दिया फिर क्या करोगे। भगवंत मान ने चन्नी से कहा कि अगर सीएम की कुर्सी नहीं मिलती है तो दो डिप्टी सीएम की देख लो कि ये कुर्सी कितने की मिलेगी।
कांग्रेस-अकाली को उम्मीदवार नहीं मिल रहे
सीएम ने कहा कि 2833 जोन में ब्लॉक समिति के चुनाव में आम आदमी पार्टी के 340 नेता बिना मुक़ाबले के ही जीत गए हैं, वहीं इसी तरह कांग्रेस के 3 जीते हैं और आजाद 8 जीते हैं। क्योंकि इन सीटों पर या तो पर्चे गलत भरे गए हैं या कोई और उम्मीदवार खड़ा ही नहीं हुआ। अगर धक्के की बात है तो कांग्रेस के 3 कैसे जीते हैं, 8 आजाद कैसे जीते, यहां भी धक्का नहीं हुआ। सीएम ने कहा कि विपक्ष को उम्मीदवार ही नहीं मिल रहे तो हमारा क्या कसूर है। सीधी सी बात ये है कि दोनों ही पार्टियों को उम्मीदवार नहीं मिल रहे।
वहीं सीएम ने कहा कि इसी तरह पंचायत समिति के चुनाव में 2771 आम आदमी पार्टी, 2433 कांग्रेस, 1814 अकाली दल, 1127 बीजेपी, 195 बीएसपी और शिरोमणी अकाली दल अमृतसर 3 और अन्य 686 मतलब कुल 9029 उम्मीद्वार चुनाव लड़ रहे हैं। इनके कागज कैसे सही निकल गए। माना की चुनाव आयोग केंद्र का है। लेकिन कांग्रेस वाले क्या करते हैं कि बिहार में जब हार जाते हैं तो बीजेपी के साथ लड़ने लग जाते हैं। बीजेपी ने ये कर दिया तो हम हार गए। ये अपने अंदर की कमी नहीं देखते।
कांग्रेस वाले दिल्ली में कुछ नहीं कहते
सीएम मान ने कहा कि कांग्रेस वाले दिल्ली में कुछ नहीं कहते। क्योंकि दिल्ली में इनका खाता नहीं खुलता। लेकिन पंजाब में कांग्रेस आम आदमी पार्टी के साथ लड़ी जाती है और कहती है हमने बैलेट पेपर छपा लिए। सीएम मान ने अकाली और बीजेपी गठबंधन पर भी बयानबाजी की और कहा कि यह गठबंधन बहुत बड़ा हुआ पड़ा है। ये गठबंधन अकाली, कांग्रेस और बीजेपी का है। क्योंकि कई उम्मीद्वार ऐसे हैं कि जिनके लिए तीनों पार्टियां साझा प्रचार करती हैं। इनके ऐसे हालात हैं। दिन में प्रचार के लिए तीनों पार्टियों ने अपना-अपना समय बाँट रखा है।
अपने कामों को लेकर चुनाव लड़ रहे
सीएम ने कहा कि हम अपने कामों को लेकर चुनाव लड़ रहे हैं। पंजाब के 90% लोगों को हर महीने 300 यूनिट्स बिजली फ्री मिल रही है। खेतों में सिंचाई के लिए किसानों को बिजली पहुंच रही है। पंजाब में शानदार सड़कें बन रहीं हैं। जिनकी क्वालिटी में शिकायत नहीं। मोहल्ला क्लीनिक खुले हैं, जहां लोगों के फ्री टेस्ट हो रहे हैं। पंजाब में स्मार्ट स्कूल बन रहे हैं और बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल रही है। सीएम ने कहा कि सरकार की ओर से शिक्षकों को विदेश में ट्रेनिंग दिलाई जा रही है। हमने 17 टोल प्लाजे बंद कर दिये हैं। खेलों के ग्राउंड बनाए जा रहे हैं।
पिस्तौल की नोक पर वोट मांगे जा रहे
सीएम भगवंत मान ने अकाली दल पर एक और बड़ा हमला बोला और कहा कि अकाली दल द्वारा पिस्तौल की नोक पर वोट मांगे जा रहे हैं। क्योंकि अकाली दल की ओर से गैंगस्टरों को टिकट दी जा रही है। उनके रिशतेदारों को टिकट दी जा रही है। सीएम ने तंज़ कसते हुए कहा कि अकाली दल का नाम अकाली दल बेअदबी या अकाली दल बदमाश होना चाहिए। इन्हें अपने अंदर की समीक्षा करनी चाहिए।
सीएम का सिद्धू कपल पर हमला
सीएम ने कहा कि नवजोत कौर सिद्धू द्वारा रेट बताए जा रहे हैं। ये सब पंजाब को बिकाऊ मैटेरियल समझते हैं। वो कहते हैं कि सीएम बनाओगे तो टीवी छोड़ेंगे। सीएम ने कहा कि टीवी पर तो मैं भी था पैसे मैं भी बहुत कमा रहा था लेकिन मैंने भी तो टीवी छोड़ी और सीएम बना तो इसके बाद दोबारा गया भी नहीं। सीएम ने कहा कि तरनतारन चुनाव में कांग्रेस की जमानत तक जब्त हो गई। सीएम ने कहा कि कांग्रेस वाले जिधर जीत जाते हैं उधर कुछ नहीं कहते और जिधर हार जाते हैं उधर शोर मचाने लगते हैं। कहते हैं धक्का हुआ है।
वहीं नवजोत सिद्धू के सवाल पर सीएम मान ने कहा कि मैं किसी को भी ईमानदारी का सर्टिफिकेट नहीं देता लेकिन मुझे शिकवा ये है कि जब नवजोत सिद्धू अर्बन डेवलपमेंट मिनिस्टर बने थे तो वह शहरों की गंदगी हटा सकते थे। शहरों का अच्छे से विकास कर सकते थे। जिस पर अभी हम काम करने में लगे हैं। इसके बाद उन्हें बिजली विभाग दिया गया। बिजली का मुद्दा भी पंजाब में बड़ा मुद्दा था लेकिन सिद्धू ने सही से काम नहीं किया। सीएम ने कहा कि साढ़े 3 साल में मैंने 12 हजार से ज्यादा फाइल साइन कीं। मैं नहीं चाहता कि मेरे साइन की वजह कोई फाइल रुके और यह देखता भी हुं कि किसी फाइल से लोगों का कोई नुकसान तो नहीं है।
राहुल गांधी पर भी सीधा हमला
प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएम भगवंत मान ने राहुल गांधी को भी नहीं छोड़ा और कहा कि राहुल गांधी और नवजोत सिद्धू दोनों की एक ही समस्या है, राहुल कहते हैं कि पहले मुझे देश का प्रधानमंत्री बनाओ फिर मैं लोगों के लिए कुछ करके दिखाऊँगा। लेकिन लोग कहते हैं कि पहले कुछ करके दिखाओ फिर प्रधानमंत्री बनाएँगे। यही बात सिद्धू कहते हैं कि मुझे पहले पंजाब का सीएम बनाओ फिर मैं पंजाब के लिए काम करके दिखाऊँगा। फिर लोग कहते हैं कि पहले करके दिखाओ।