पैरी हत्याकांड के मामले में आरोपी काबू

पैरी हत्याकांड के मामले में आरोपी काबू

Accused in the Parry Murder Case

Accused in the Parry Murder Case

थाना 26 पुलिस को बड़ी कामयाबी।

पुलिस ने शूटरों को पनाह देने और हथियार मुहैया करवाने वाले लारेंश बिश्नोई गिरोह के सदस्य को गिरफ्तार किया है।

रंजीत शम्मी चंडीगढ़। Accused in the Parry Murder Case: यूटी पुलिस ने शूटरों को पनाह देने और हथियार मुहैया करवाने वाले लारेंश बिश्नोई गिरोह के सदस्य को यूटी पुलिस की  टीम ने मोहाली के भगत घाट कालोनी के पा शामशान घाट के पास गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान लुधियाना निवासी 35 वर्षीय सन्नी कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी को श्मशान घाट खरड़ के पास से गिरफ़्तार किया है। आरोपी मामले में फरार चल रहा था। पुलिस ने मामले में पकड़े गए आरोपी के कब्जे से एक देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए।

पूछताछ में पता चला कि सन्नी ने लारेश बिश्नोई के कहने पर पैरी की हत्या करने वाल शूटर पीयूष और अंकुश को अपने लुधियाना स्थित गांव में ठहराया था। इसके अलावा उसने पैरी की हत्या में इस्तेामल पिस्टल पीयूष  और अंकुश को मुहैया करवाई थे। एक दिसंबर तक दोनों हत्यारे सन्नी के घर पर ठहरे थे। जांच में पता चला कि सन्नी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट समेत चार केस दर्ज हो रखे है। वह कई बार जेल जा चुका है। लारेश बिश्नोई गिरोह से सन्नी काफी समय से जुटा हुआ है।इससे पहले पुलिस की टीम ने हत्यारे पीयूष  और अंकुश को मुहैया को करेटा गाड़ी देने वाले आरोपी  राहुल को खरड़ से गिरफ्तार किया था। राहुल ने ही हत्यारों को लुधियाना जाकर गाड़ी दी थी। पूछताछ में उसने बताया था कि गाड़ी लारेश बिश्नोई और हैरी बाक्सर के कहने पर गाड़ी मुहैया करवाई थी।