चंडीगढ़ में स्कूली छात्रा से छेड़छाड़ का कैब चालक गिरफ्तार; आरोपी शादीशुदा, चलती बाइक पर एक हाथ से लड़की को बैड टच करता रहा
Chandigarh Bike Cab Driver Arrest For Molests School Girl
Chandigarh Girl Molestation: चंडीगढ़ में स्कूल की एक छात्रा से दिनदहाड़े छेड़छाड़ करने वाला बाइक कैब चालक गिरफ्तार कर लिया गया है। थाना 39 के सब-इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह और उनकी टीम ने आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की। पकड़े गए आरोपी की पहचान गोविंदपुरा मनीमाजरा के रहने वाले 33 वर्षीय शाहनवाज के रूप में हुई है। आरोपी पीछे से यूपी के जिला बिजनौर का रहना वाला है और शादीशुदा बताया जाता है। बताया जा रहा है कि आरोपी के दो बच्चे भी हैं। लेकिन एक पति और एक बाप होते हुए भी उसने छात्रा के साथ इतनी घटिया और घिनौनी हरकत को अंजाम दिया। ये कितना शर्मनाक है।

चलती बाइक पर लड़की को बैड टच करता रहा
चंडीगढ़ जैसे शहर में चौंकाने वाली यह पूरी घटना बीते शुक्रवार की है। जब पीड़ित छात्रा ने मनीमाजरा से सेक्टर 40 स्कूल जाने के लिए बाइक राइड बुक थी। बुकिंग के दौरान छात्रा को एप पर यूपी नंबर की बाइक और दूसरे चालक का फोटो दिखा। लेकिन जो बाइक चालक उसके पास पहुंचा वो कोई और था और बाइक का नंबर हिमाचल का था। वहीं छात्रा ने स्कूल पहुंचने के चक्कर में इस बारे में ज्यादा बातचीत नहीं की और बाइक चालक के साथ बैठकर चल दी। लेकिन हैरानी की बात ये रही कि इस बाइक चालक ने आगे जाकर रास्ते में छात्रा से अचानक छेड़छाड़ शुरू कर दी। छात्रा बाइक पर उसके पीछे बैठी हुई थी।
आरोपी कैब चालक बाइक चलाते समय एक हाथ से छात्रा को कई बार गलत तरीके से टच करता रहा। वह काफी दूर तक एक हाथ से ही बाइक चलाता रहा, जबकि दूसरे हाथ से छात्रा से छेड़छाड़ करता रहा। वहीं चालक की इस घिनौनी हरकत के दौरान छात्रा ने हिम्मत दिखाई और इसका विरोध किया। छात्रा ने आरोपी से फौरन बाइक रोकने को कहा लेकिन रोकने की बजाय पीड़िता के विरोध करने पर आरोपी ने बाइक तेज रफ्तार में कर दी। लेकिन छात्रा ने किसी तरह जब बाइक रुकवाने की कोशिश की तो इस बीच बाइक बकाबू होकर सैक्टर 37/38 स्थित स्मॉल चौक के पास गिर गई। बाइक गिरने से आरोपी और छात्रा दोनों जख्मी हुए। हालांकि इस दौरान आरोपी मौके से भाग निकला।
छात्रा ने छेड़छाड़ का वीडियो भी बनाया
पीड़ित छात्रा ने आनन-फानन में पूरी घटना की जानकारी तुंरत फोन पर अपने परिजनों को दी। जिसके बाद पीड़िता के परिजन तुरंत मौके पर पहुंचे। इसके बाद परिजनों ने थाना 39 पहुंच शिकायत दर्ज करवाई। छात्रा के अनुसार विरोध करने पर आरोपी उसे धमका भी रहा था। बता दें कि छात्रा ने चालक की इस घिनौनी हरकत को अपने मोबाइल में भी कैद किया। वह छेड़छाड़ का वीडियो बनाती रही। चालक की इस घिनौनी हरकत और छेड़खानी के वीडियो को सोशल मीडिया पर सामने लाते हुए पीड़ित छात्रा और उसके परिजनों ने आरोपी की तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की थी।
कैब बुकिंग को लेकर लड़कियों में बना डर
इस घटना के बाद से चंडीगढ़ में कैब बुकिंग को लेकर लड़कियों में एक डर सा बन गया है। क्योंकि शहर में लड़कियां कहीं स्कूल जाने या फिर दफ्तर या काम पर जाने और कहीं से घर पहुंचने के लिए बाइक राइड बुक करती हैं। अब लड़कियों और उनके परिजनों में इस बात को लेकर चिंता हैं कि कहीं कल को उनके साथ ऐसा कुछ न हो जाये। क्योंकि इस शर्मनाक घटना से चडीगढ़ में लड़कियों की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो गए हैं। मतलब क्या अब चंडीगढ़ में भी लड़कियां सुरक्षित नहीं हैं? फिलहाल चंडीगढ़ पुलिस-प्रशासन को यह देखना चाहिए कि ऐसी आपराधिक मानसिकता के चालक कैसे कैब बुकिंग से जुड़ रहे हैं और बिना किसी डर के इस तरह की घटना को अंजाम दे पा रहे हैं।
रिपोर्ट- रंजीत शम्मी