IG हो तो ऐसा; पीड़ित के सामने थाना प्रभारी को किया टाइट, कहा- सस्पेंड कर दूं?, आदेश दिया- खुद थाने से चलकर पीड़ित के पास जाओगे
Jhansi IG Akash Kulhari Action Video Viral On Farmer Complaint
Jhansi IG Akash Kulhari: अफसरशाही को लेकर अक्सर आम लोगों के मुंह से तारीफ नहीं सुनी जाती लेकिन कोई अफसर ऐसा भी होता है जिसका काम करने का अंदाज लोगों को तारीफ करने पर मजबूर कर देता है। इस समय एक ऐसे ही IPS अफसर के बारे में सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा हो रही है। दरअसल झांसी IG आकाश कुलहरी के एक्शन का अंदाज लोगों को बेहद पसंद आ रहा है। IG आकाश कुलहरी ने एक पीड़ित किसान के मामले को लेकर जो कुछ किया, वह वाकई सराहनीय है।
मामला यूं है कि यह पीड़ित किसान अपने गांव से 100 किलोमीटर दूर SSP ऑफिस अपनी शिकायत और फरियाद लेकर पहुंचा था। इससे पहले भी भी ये किसान एसएसपी ऑफिस कई बार आ चुका था। लेकिन इस बार जब किसान पहुंचा तो उसके सामने IG आकाश कुलहरी मौजूद थे। जब पीड़ित ने अपनी शिकायत उन्हें सुनाई तो वह बिना किसी देरी के फौरन एक्शन मोड में आ गए और पीड़ित के गांव से संबन्धित ककरवई थाने के इंस्पेक्टर को फोन घुमा दिया और इसके बाद जो फटकार लगाई, उसे देख पीड़ित भी दंग रह गया।
फिर तो सस्पेंड कर देना चाहिए
IG आकाश कुलहरी का फोन उठाते ही इंस्पेक्टर ने जैसे ही दबी आवाज में बात करनी शुरू की तो IG साहब ने पूछा, ''किसान की शिकायत का समाधान अब तक क्यों नहीं हुआ? क्यों देरी हो रही है? इस पर इंस्पेक्टर ने कहा, ''सर, पीड़ित थाने नहीं आया। जिसके बाद IG का पारा और चढ़ गया और कहा, ''ये कैसे संभव हो सकता है कि पीड़ित 100 किलोमीटर दूर SSP ऑफिस 7 बार (700 किलोमीटर आया और 700 किलोमीटर गया) आ चुका लेकिन आपके थाने नहीं गया। इस पर तो आपको सस्पेंड कर देना चाहिए।''
किस बात के थाना प्रभारी बने हो
IG के मुंह से सस्पेंशन की बात सुन इंस्पेक्टर ने आगे कहा, सर मैं इसे देखूंगा''। इस पर IG आकाश कुलहरी ने कहा, ''अब तो देखोगे ही क्योंकि मैंने जो कॉल की है। पीड़ित को अपने मामले को लेकर अगर इतना घूमना पड़ रहा है तो तुम किस बात के थाना प्रभारी बने हो।'' इसके बाद फिर से इंस्पेक्टर ने कहा, सर ये मेरे सामने थाने नहीं आए हैं, जिस पर IG ने पीड़ित से पूछा, आप गए थे थाने तो पीड़ित ने जवाब दिया सर 3 से 4 बार थाने गया। इसके बाद IG आकाश कुलहरी ने इंस्पेक्टर से कहा, ''पीड़ित का कहना है कि वो थाने गया था।''
आदेश- खुद थाने से चलकर पीड़ित के पास जाओगे
IG आकाश कुलहरी आगे बातचीत में इंस्पेक्टर से कहा, ''अब चाहें पीड़ित तुम्हारे पास आए या न आए, अब तुम पीड़ित के पास जाओगे। IG ने पूछा, ''कितना दूर है थाने से गांव?'' इंस्पेक्टर ने जब बताया कि सर 5KM तो इस पर IG ने कहा कि 5 किलोमीटर तुमको चलना है बस तो पीड़ित के 100 किलोमीटर बच जाएंगे तो अब तुम ही 5KM चलोगे और मुझे दो दिन में मुझे फोन कर रिपोर्ट दोगे कि सर इस समस्या का समाधान हो गया है और अगर नहीं हुआ है तो क्या कारण है? अभी मैं व्हाट्सऐप्प पर पीड़ित की फरियाद भेज रहा हूं।''