धर्मेंद्र की प्रेयर मीट में रो पड़ीं हेमा मालिनी, बोलीं- हमारा प्यार सच्चा था

Hema Malini Cries at Dharmendra Delhi Prayer Meet

Hema Malini Cries at Dharmendra Delhi Prayer Meet

Hema Malini Cries at Dharmendra Delhi Prayer Meet: हेमा मालिनी ने गुरुवार को दिल्ली में अपने पति धर्मेंद्र की प्रार्थना सभा का आयोजन किया। इस दौरान जब वो स्टेज पर आईं और अपने पति की याद में बोलने लगीं तो उनका गला रुंध गया। उनकी आंखों में आंसुओं का सैलाब था। वो सुबक रही थीं। उनके साथ खड़ी दोनों बेटियों ईशा देओल और अहाना देओल ने उन्हें संभाला।

एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने डॉ. अंबेडकर अंतर्राष्ट्रीय केंद्र में पति और एक्टर धर्मेंद्र की याद में प्रार्थना सभा का आयोजन किया था। हेमा अपनी बेटियों ईशा देओल, अहाना देओल के साथ थीं। ईशा के एक्स हसबैंड भरत तख्तानी भी नजर आए। अहाना के पति वैभव वोहरा भी थे। हेमा, ईशा और अहाना ने धर्मेंद्र की तस्वीर पर फूल चढ़ाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

हेमा मालिनी का वीडियो

धर्मेंद्र की प्रार्थना सभा में कई जाने-माने राजनेता भी मौजूद रहे। गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर, केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरण रिजिजू, केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्ण सहित कई अन्य लोग श्रद्धांजलि देने पहुंचे। रवि किशन और कंगना रनौत भी थीं। 'रामायण' के 'राम' अरुण गोविल भी नजर आए।

कंगना और हेमा की तस्वीर

कंगना रनौत की एक तस्वीर सामने आई है, जहां वो हेमा मालिनी का हाथ थामकर उन्हें सांत्वना दे रही हैं। हेमा ने अपनी स्पीच में कहा कि धरम जी हंसमुख थे। करियर के पीक पर होते हुए भी कभी खुद को दूसरों से अलग नहीं समझा। वे हमेशा जमीन से जुड़े रहे। वे हर तरह के लोगों से बहुत प्यार और सम्मान से बात करते थे। वो कहती हैं, 'उनसे मेरा एसोसिएशन 57 साल का है। जब मैं फिल्म इंडस्ट्री में आई, तब से मुझे उनके साथ ज्यादातर फिल्मों में काम करने का अवसर मिला। हमने लगभग 45 फिल्मों में साथ काम किया। हम दोनों को एक हिट जोड़ी के रूप में इंडस्ट्री भी प्यार करती थी और जनता ने भी हमें खूब प्यार दिया।'

रो पड़ीं हेमा

हेमा मालिनी मंच पर आईं और उनके भाषण से सभी की आंखों में आंसू आ गए। उन्होंने कहा, 'मैंने कभी नहीं सोचा था कि मेरी जिंदगी में ऐसा पल आएगा, जब मुझे ये शोक सभा रखनी पड़ेगी। वो भी मेरे धरम जी के लिए। पूरी दुनिया उनके निधन पर शोक मना रही है, लेकिन मेरे लिए ये गमगीन सदमा है। एक ऐसे साथी का टूटना जो समय की कसौटी पर खरा उतरा।'

धर्मेंद्र को याद कर हेमा का गला रुंध गया। उन्होंने कहा, 'जिस लड़के के साथ मैंने प्यार की एक्टिंग की, वही मेरे जीवनसाथी बन गए। हमारा प्यार सच्चा था तो हमारा किसी भी परिवार का सामना करने का साहस था। इसलिए हम दोनों ने शादी की। वो मेरे लिए एक बहुत समर्पित जीवन साथी बने। वो हमेशा मेरे साथ मजबूती से खड़े रहे। मेरे दोनों बेटियों ईशा और अहाना के पिता बने और उनकी शादी कराई।'