कानपुर में बिजली के खंभे पर चढ़कर मौत की छलांग लगाते चार युवकों का वीडियो वायरल, पुलिस ने लगाई फटकार

कानपुर में बिजली के खंभे पर चढ़कर मौत की छलांग लगाते चार युवकों का वीडियो वायरल, पुलिस ने लगाई फटकार

Stunt of death in Kanpur

Stunt of death in Kanpur

Stunt of death in Kanpur: उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक तरफ गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. वहीं दूसरी तरफ किशोर गंगा में स्टंट करने से बाज नहीं आ रहे हैं. ताजा मामला कोहना थाना क्षेत्र के अंतर्गत भैरव घाट का है. यहां बिजली के पोल पर चढ़कर गंगा में छलांग लगाते किशोरों के वीडियो वायरल हो रहा है. जबकि कुछ दिन पहले गंगा नहाने के दौरान एक किशोर की डूबकर मौत हो गई थी. हालांकि कमिश्नरेट के अधिकारियों ने वायरल वीडियो पर संज्ञान लिया है और कोहना पुलिस को जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

शहर में लगातार हो रही बारिश के चलते गंगा बैराज भैरव घाट, सरसैया घाट, मैगजीन घाट समेत अन्य घाटों पर गंगा का जलस्तर काफी बढ़ा हुआ है, लेकिन उफनाई गंगा में जान जोखिम में डालकर खतरनाक स्टंट करने वाले किशोरों और युवकों को इससे फर्क नहीं पड़ रहा है. पूर्व में इसी तरह की स्टंटबाजी के दौरान कई हादसे भी हो चुके हैं.

गंगा घाटों पर फिर शुरू हुई स्टंटबाजी (Stunts started again on Ganga Ghats)

अक्सर देखने को मिलता है कि युवकों में सबसे ऊंची छलांग लगाने की शर्त लगती है जिसके बाद गंगा घाटों पर तरह-तरह की स्टंट बाजी शुरू हो जाती है. वहीं जब घाट से मौजूद स्थानीय लोग का वीडियो बनाकर वायरल करते हैं तब जाकर स्थानीय पुलिस कही सतर्क होती है. पूर्व में गंगा बैराज स्टंट बाजी का अड्डा बन गया था. जिसको देखते हुए अधिकारियों ने गंगा बैराज पर जल पुलिस की तैनाती की थी, तब जाकर कहीं गंगा बैराज में होने वाली स्टंट बाजी पर लगाम लग सकी थी, लेकिन एक बार फिर शहर में किशोरों की मौत की स्टंट बाजी शुरू हो गई है.

उधर इस पूरे मामले पर कमिश्नरेट पुलिस ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि वायरल वीडियो में स्टंट करते दिख रहे किशोरों को चिन्हित कर लिया गया है, और उनके खिलाफ विधिक कार्रवाही की जा रही है, लेकिन किशोरों के वायरल हो रहे इस वीडियो से यह तो साफ है कि पुलिस की कार्रवाही और गंगा घाटों पर अभियान चलाए जाने के बाद भी नाबालिगों और युवाओ पर इसका असर नहीं हो रहा है. घाट पर मौजूद लोग तो सिर्फ स्टंट को देखकर तालियां बजा रहे हैं और मौज ले रहे हैं, इनको ना ही अपनी और ना ही किसी दूसरे की जान की परवाह दिखाई पड़ती हैं. इससे दो साल पूर्व में भी इन स्टंट बाजों के वीडीओ सामने आ चुकें हैं.

यह पढ़ें:

यूपी के हर गांव में कम से कम एक हजार पौधे लगाने का हो प्रयास : मुख्यमंत्री योगी

सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज बुलाई कैबिनेट मीटिंग, इन प्रस्तावों को मिल सकती है हरी झंडी

नोएडा में दो कारों से बरामद हुआ 42 लाख का गांजा, एक गिरफ्तार