नोएडा में दो कारों से बरामद हुआ 42 लाख का गांजा, एक गिरफ्तार

नोएडा में दो कारों से बरामद हुआ 42 लाख का गांजा, एक गिरफ्तार

345 Kg Ganja Recovered

345 Kg Ganja Recovered

345 Kg Ganja Recovered: दिल्ली से सटे यूपी के नोएडा में फेस 2 थाने की पुलिस और नारकोटिक्स की संयुक्त टीम ने अंतरराज्यीय गांजा तस्कर गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने एक गांजा तस्कर को भी गिरफ्तार किया है. इसके कब्जे से 345 किलो गांजा बरामद हुआ है. पकड़े गए गांजे की कीमत 42 लाख रुपये आंकी गई है. वहीं, कई तस्कर मौके से फरार हे गए,  जिसकी तलाश पुलिस कर रही है.

जानकारी के मुताबिक, गौतम बुद्धनगर नारकोटिक्स टीम और थाना फेस 2 पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ लोग गांजे की बड़ी खेप नोएडा के रास्ते कहीं डिलीवरी करने जा रहे हैं. सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस और नारकोटिक्स टीम ने जेपी अंडरपास पर चेकिंग अभियान चलाया. चेकिंग के दौरान दो कार तेज गति से हाइवे की तरफ से आ रही थी, जिन्हें पुलिस ने रूकने का इशारा दिया.

दो गाड़ियों से 345 किलो गांजा बरामद (345 kg ganja recovered from two vehicles)

इसके बाद दोनों कार ड्राइवर बैरियर के पास आकर रुके और नीचे उतरकर भागने लगे. लेकिन, पुलिस ने ड्राइवर इंद्रजीत सेनापति उर्फ कालिया को पकड़ लिया. साथ ही दोनों गाड़ियों से पुलिस और नारकोटिक्स की टीम ने कुल 2 क्विंटल 45 किलो गांजा बरामद किया. पकडे गए आरोपी की निशानदेही पर 1 कुंटल और गांजा फरार आरोपी परितोष सरकार के घर नोएडा के गेझा से बरामद हुआ है. 

नोएडा-दिल्ली और एनसीआर में सप्लाई करता था गांजा (Used to supply hemp in Noida-Delhi and NCR)

फरार आरोपी परितोष सरकार मूलरूप से पश्चिम बंगाल का रहने वाला है. पुलिस पूछताछ में आरोपी इंद्रजीत ने बताया कि वो अपने साथी परितोष सरकार के साथ मिलकर छत्तीसगढ़ और आंध्र प्रदेश से गांजा लाते थे और नोएडा-दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में सप्लाई करते है. 

आरोपी को भेजा गया जेल- DCP (Accused sent to jail- DCP)

मामले में डीसीपी सेंट्रल अनिल यादव ने बताया कि सूचना के बाद जिला नारकोटिक्स विभाग और थाना फेस 2 पुलिस की संयुक्त टीम ने एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से 345 किलो गांजा बरामद हुआ है. पुलिस उनके अन्य सदस्यों के बारे में जानकारी ले रही है. पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है. साथ ही उसके फरार साथी के तलाश में जुट गई है.

यह पढ़ें:

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर 'मौत' बनकर दौड़ी स्कूल बस; रॉंग साइड से आ रही थी, TUV को उड़ाया, 6 मरे, कार की बॉडी में फंसी डेड बॉडीज

Ghaziabad में चल रही मोटरबोट: बारिश से घरों में घुसा पानी, छतों पर रह रहे लोग; NDRF ने चलाया रेस्क्यू अभियान

सेना में भर्ती का झांसा देने वालों पर एसटीएफ का शिकंजा, भगोड़े सैनिक समेत दो गिरफ्तार