नगर निगम चुनाव: कांग्रेस में मेयर और पार्षद उम्मीदवार के आवेदन की तारीख 5 फरवरी तक खिसकी; आरक्षित वार्डों में मशक्कत जारी

नगर निगम चुनाव: कांग्रेस में मेयर और पार्षद उम्मीदवार के आवेदन की तारीख 5 फरवरी तक खिसकी; आरक्षित वार्डों में मशक्कत जारी

Municipal Corporation Elections

Municipal Corporation Elections

अर्थ प्रकाश आदित्य शर्मा
पंचकूला। Municipal Corporation Elections: 
पंचकूला नगर निगम के चुनाव में सफल होने के लिए हर राजनीतिक दल इन दिनों मजबूत रणनीति बनाने में जुटा है। भाजपा और कांग्रेस में मुकाबला सीधा और कड़ा होने के चलते 20 वार्डों में कार्यकर्ताओं और दिग्गजों को पसीना बहाना पड़ रहा है। सबसे ज्यादा चुनौती आरक्षित वार्डों में उम्मीदवारों की खोजबीन में पेंश आ रही है। यही वजह है कि वार्डों में मजबूत उम्मीदवारी के लिए कांग्रेस ने प्रत्याशियों के आवेदनों पर गंभीरता से मंथन करना शुरू कर दिया है। प्रदेश कांग्रेस पार्टी के निर्देश पर निगम चुनावों में हर वार्ड से उम्मीदवारों के आवेदन 31 जनवरी तक मांगे गए थे। बताया जा रहा है कि पार्टी में हर वार्ड से 3 से 4 आवेदन पहुंच रहे हैं। हालांकि सबसे ज्यादा मशक्क्त अनुसूचित जाति आरक्षित महिला और अन्य वार्डों के उम्मीदवारों को फाइनल करने के लिए करनी पड़ रही है। ऐसे में अब पार्टी अध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह ने आवेदन की अंतिम तारीख बढ़ाने का फैसला किया है। अब आवेदनकर्ता 5 फरवरी तक कर अपनी उम्मीदवार के तौर पर आवेदन कर सकते है। आरक्षित वार्डों में उम्मीदवारों को अपना अनुसूचित एवं अनुसूचित जनजाति प्रमाणपत्र के साथ आवेदन करना होगा। 

ये हैं आरक्षित वार्ड

वार्ड नंबर 16. एससी महिला आरक्षित है और इसमें 7111 मतदाता,  वार्ड नंबर 7 एससी आरक्षित, मतदाता संख्या 5118, और वार्ड वार्ड नंबर 17 एससी आरक्षित है और इसमें 4521 मतदाता है। बीसी वर्ग में वार्ड नंबर-19 बीसी-ए महिला जिसमें 2828 और वार्ड 18 बीसीबी महिला में मतदाता 2828 हैं। इसी प्रकार जनरल कैटेगरी में वार्ड नंबर-1 महिला, वार्ड नंबर-2 महिला, वार्ड नंबर-11 महिला और वार्ड नंबर-15 महिला के लिए आरक्षित है। 

कई नए चेहरे और पहली बार दावेदारी

नगर निगम चुनाव की बिसात बिछते ही वार्डों में बैठकोंज घर घर जाने और बैठकों का दौर वार्डबंदी होते ही शुरू हो गया था। मेयर और पार्षद पदों को लेकर पार्टियों में लॉबिंग शुरू हो गई है। इस बीच कई नए चेहरे पहली बार पार्षद प्रत्याशी के तौर पर दावेदारी कर चुके हैं। इनमें भी कांग्रेस और भाजपा दावेदारों की अच्छी खासी संख्या है। अभी से इन दावेदार वार्डों में घूम घूम कर मौजूदा पार्षदों के कामों में कमियां गिना रहे हैं। 

मेयर पद के कई दावेदार

पंचकूला मेयर पद के सामान्य श्रेणी घोषित होने के बाद हर दल में कई दिग्गज दावेदार खड़े हो गए है। इनमें लॉबिंग करने वाले नेताओं के पास जो नाम पहुंचे हैं, वे बैठकों के जरिए नामों पर चर्चा कर रहे हैं। पूर्वानुमान के मुताबिक भाजपा और कांग्रेस में 5-5 नामों पर मंथन हो रहा है। मेयर बनने की रेस में अब से पहले टिकट का दावा करने वाले पूर्व नेता, पूर्व मेयर, निवर्तमान मेयर और नगर परिषद के पूर्व चेयरमैन तक शामिल हैं। पार्टी संगठन नामों को फाइनल करने के लिए हाइकमान से अप्रूवल लेगा।