Ghaziabad में चल रही मोटरबोट: बारिश से घरों में घुसा पानी, छतों पर रह रहे लोग; NDRF ने चलाया रेस्क्यू अभियान

Ghaziabad में चल रही मोटरबोट: बारिश से घरों में घुसा पानी, छतों पर रह रहे लोग; NDRF ने चलाया रेस्क्यू अभियान

Motorboat running in Ghaziabad

Motorboat running in Ghaziabad

Motorboat running in Ghaziabad: दिल्ली से सटे यूपी के गाजियाबाद के ट्रोनिका सिटी में NDRF की टीम ने 12 लोगों को रेस्क्यू किया है. बताया जा रहा है कि अभी भी करीब 20 से 25 लोग फंसे हैं. सभी लोग भारी बारिश के चलते दौलत नगर गांव में फंस गए थे. मौके पर लोनी के एसीपी रजनीश कुमार उपाध्याय, तहसीलदार समेत एनडीआरएफ की टीम मौजूद हैं. साथ ही प्रशासन और एनडीआरएफ की टीम इलाके में सर्च और बचाव कार्य कर रही है.

जानकारी के मुताबिक, ये इलाका लोअर लाइन एरिया में आता है. लगातार हो रही बारिश से इस इलाके में पानी भर गया. हालत ये हुई कि 10 से 12 फीट पानी भर गया है. इसको लेकर एनडीआरएफ (NDRF) की टीम को बोट उतारनी पड़ी है.

NDRF की चार टीमों को रखा गया हाई अलर्ट (Four teams of NDRF were put on high alert)

भारी बारिश की चेतावनी और बारिश के कारण उत्पन्न हुए हालातों को देखते हुए गाजियाबाद में एनडीआरएफ की चार टीमों को आपातकाल स्थिति के लिए हाई अलर्ट पर रखा गया है. वहीं, गाजियाबाद एनडीआरएफ बटालियन की 1-1 टीम को नोएडा, द्वारका, जोधपुर होस्टल और आर के पुरम दिल्ली स्थित रीजनल रिस्पांस सेंटर में हाई अलर्ट पर रखा गया है. इसके अतिरिक्त एनडीआरएफ की दो टीमों को गाजियाबाद से बरेली और ग्वालियर में तैनाती के लिए रवाना कर दिया गया है.

दिल्ली में जारी किया गया येलो अलर्ट (Yellow alert issued in Delhi)

अगले दो दिनों में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है. इनमें पहाड़ी राज्यों के अलावा पंजाब, हरियाणा, यूपी और पूर्वी राजस्थान के नाम शामिल हैं. मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं, दिल्ली के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. IMD के आंकड़ों के मुताबिक, 1982 के बाद से जुलाई में एक दिन में सबसे ज्यादा 153 मिमी बारिश हुई है. इससे पहले 25 जुलाई 1982 को 169.9 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई थी.

यह पढ़ें:

मेरठ में बड़ी वारदात: जमानत पर आए गौरक्षक आसिफ भारती की गोली मारकर हत्या, इलाके में तनाव

पैर की जूती बनाऊंगा, ज्योति मौर्या नहीं बनने दूंगा, पढ़ाई रुकने पर पत्नी ने मंत्री को सुनाई आपबीती

प्रेमी के साथ पत्नी को आपत्तिजनक हालत में देख पत‍ि ने खोया आपा, धारदार हथियार से कर दी हत्या