उत्‍तराखंड महिला आयोग ने नवविवाहिता की मौत का संज्ञान,एसएसपी को कठोर कार्रवाई के लिए लिखा
BREAKING
पंजाब CM भगवंत मान को अस्पताल से मिली छुट्टी; पल्स गिरने पर फोर्टिस में भर्ती थे, अब ठीक होने पर फिर एक्शन मोड में दिखेंगे पंजाब में बड़ा हादसा; यात्रियों से भरी PRTC बस बेकाबू हो पेड़ से टकराई, ओवरलोडेड थी, लिमिट से ज्यादा करीब 140 लोग सवार थे पंजाब में IPS अफसरों के तबादले; DIG नीलांबरी जगदाले को अतिरिक्त चार्ज, तरनतारन SSP को बदला गया, देखिए पूरी लिस्ट पंजाब में फिर भारी बारिश का अलर्ट जारी; भाखड़ा डैम से 5000 क्यूसेक पानी छोड़े जाने की सूचना, आसपास के इलाकों में प्रशासन की टीम जुटी योगी सरकार ने यूपी को दी नई पहचान; अपराध पर लगाम लगा प्रदेश को प्रगतिशील बनाया, उद्योग-निवेश को बढ़ावा देकर रोजगार पर ज़ोर

उत्‍तराखंड महिला आयोग ने नवविवाहिता की मौत का संज्ञान,एसएसपी को कठोर कार्रवाई के लिए लिखा

उत्‍तराखंड महिला आयोग ने नवविवाहिता की मौत का संज्ञान

उत्‍तराखंड महिला आयोग ने नवविवाहिता की मौत का संज्ञान,एसएसपी को कठोर कार्रवाई के लिए लिखा

ऋषिकेश: थाना रानीपोखरी के भोगपुर क्षेत्र में नवविवाहिता आरती की मौत के मामले में उत्तराखंड महिला आयोग के अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के मामले में कठोर कार्रवाई के लिए लिखा है।

रानीपोखरी के भोगपुर गांव में बीते दिनों नवविवाहिता आरती की संदिग्ध मौत हो गई थी। इस मामले में आरती के स्वजन ने उसके पति सहित ससुराल पक्ष के लोग के खिलाफ रानीपोखरी थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने इस मामले में पति और देवर को गिरफ्तार कर लिया था। आरती की शादी 21 दिसंबर को हुई थी।

इस मामले में उत्तराखंड महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून को पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने कहा कि संदिग्ध परिस्थितियों में नवविवाहिता की मौत हुई है। इस मामले में आवश्यक कार्रवाई करके दोषियों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाए।

एसबीआइ में बताई नौकरी, निकला बेरोजगार

चार आरोपितों में आरती के दूर के मामा चंद्रशेखर रावत भी शामिल हैं, जो कि आरोपित पवन का मौसा भी है। इसी व्यक्ति ने आरती और पवन की शादी करवाई थी। आरोप है कि उन्होंने पवन को भारतीय स्टेट बैंक में कार्यरत बताया था। मगर, पवन बेरोजगार था।

बयान बदलता रहा पवन

थानाध्यक्ष राणा ने बताया कि आरती का पति पवन लगातार पुलिस के सामने अपने बयानों को बदला रहा। वह कभी आरती के गिरने से हुई मौत के बारे में बताता रहा तो कभी जहर खाने की बात कहता रहा।

पत्नी का कराया था बीमा

सीओ डोईवाला अनिल कुमार शर्मा ने बताया कि आरोपित पवन ने आरती का पांच हजार रुपये प्रतिमाह का बीमा भी कराया था। दो दिन पूर्व ही उसने उसके खाते से स्कूटी खरीदने के नाम पर पैसे भी निकाले थे।

 

15 दिन में ही शादी करने का बनाया था दबाव

आरोपितों ने नवंबर माह में सगाई करने के बाद छोटे बेटे के विदेश जाने की बात कहते हुए 15 दिन के भीतर ही आरती के परिवार वालों पर शादी करने का दबाव बनाया था। कुछ रिश्तेदारों की मौजूदगी में ही शादी कर ली गई थी। शादी के बाद से ही लगातार आरोपित कुछ न कुछ मांग कर कर आरती के पिता को परेशान कर रहे थे।