Uttarakhand Jain Monks Harassing- उत्तराखंड में जैन मुनियों के साथ अभद्रता; शख्स ने दिगंबर भेष में देखा तो परेशान करने लगा

उत्तराखंड में जैन मुनियों के साथ शर्मनाक अभद्रता; शख्स ने दिगंबर भेष में देखा तो परेशान करने लगा, CM के आदेश पर DGP का एक्शन

Uttarakhand Jain Monks Harassment Video Viral On Social Media Police Action

Uttarakhand Jain Monks Harassment Video Viral On Social Media Police Action

Uttarakhand Jain Monks Harassing: उत्तराखंड देवों की पवित्र भूमि है। यहां संस्कृति और संस्कार की अद्भुत झलक देखने को मिलती है। ऐसे में यहां से साधू-संतों और मुनियों के अपमान की झलक हैरान करने वाली है। दरअसल, उत्तराखंड के टिहरी क्षेत्र में जैन मुनियों के साथ शर्मनाक अभद्रता की गई है। यहां के एक स्थानीय शख्स ने जब दो जैन मुनियों को दिगंबर भेष में देखा तो वह उन्हें परेशान करने लगा।

शख्स ने जैन मुनियों की गरिमा को भंग करते हुए उनसे अजब बेवजह के सवाल पूछे। मुनियों को जब शख्स परेशान कर रहा था तो वह बार-बार कह रहे थे कि, सारे सवालों का जवाब उत्तराखंड की सरकार और पुलिस देगी। लेकिन शख्स फिर भी नहीं माना और वह जैन मुनियों को तंग करता रहा। आखिर में शख्स से परेशान होकर जब दोनों मुनि मौके से जाने लगे तो भी शख्स ने उन्हें रोकने की कोशिश और उनके साथ बदतमीजी करने की कोशिश की।

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल, भारी रोष

जैन मुनियों के साथ अभद्रता कर रहे शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है और अब जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो देखने के बाद लोगों में भारी रोष और गुस्सा है। खासकर जैन समुदाय के लोगों की भावनाएं इस घटनाक्रम से बेहद आहत हुईं हैं। जैन लोग भी सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं और कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। लोगों ने कहा कि, यह सिर्फ जैनों का नहीं बल्कि समस्त साधु समाज का अपमान है अब अगर साधु संत भारत में ही स्वतंत्र नहीं होंगे तो कहा होंगे?

दरअसल, जैन मुनि विहार पर निकले थे। इसी दौरान शख्स ने उन्हें रोककर उनके साथ बदतमीजी की। शख्स ने जैन मुनियों से कहा कि वह उत्तराखंड में पूरी तरह से नग्न कैसे घूम सकते हैं। वह क्या प्रचार कर रहे हैं? इसके जवाब में जैन मुनियों ने कहा कि, वासनाओं पर काबू पाने के लिए जैन परंपरा यह अनादि दिगंबर भेष है तो इसके बाद शख्स और उटपटांग सवाल करने लगा।

 

CM ने स्वता संज्ञान लिया

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को लेकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्वता संज्ञान लिया है। सीएम ऑफिस से बताया गया कि जैन मुनियों के साथ किए जा रहे दुर्व्यवहार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर प्रचारित हो रहा है, जिसका संज्ञान लेते हुए माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखण्ड पुलिस महानिदेशक महोदय को सभी तथ्यों की भली-भांति जांच कर उचित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

अब DGP का एक्शन

सीएम धामी के आदेश के बाद उत्तराखंड पुलिस तुरंत हरकत में आ गई। उत्तराखंड के डीजीपी अभिनव कुमार ने कहा कि मेरे संज्ञान में आया है कि दिगंबर जैन संप्रदाय मुनियों के साथ अभद्रता की गई है। उनके बारे में कई आपत्तिजनक बातें कही गई हैं, जिससे जैन समुदाय के लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं।

डीजीपी ने कहा कि, हमने दिगंबर संतो के साथ अभद्रता करने संबंधी वीडियो को देखते हुए उक्त शख्स के विरुद्ध धारा 153A, 295A आईपीसी एवं 67A आईटी एक्ट में मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। जांच और कार्रवाई की ज़िम्मेदारी एसटीएफ टीम को दी गई है। आरोपी शख्स YouTuber बताया जा रहा है।