सुहागरात से कुछ घंटे पहले हुई दूल्हे की मौत, अधूरा रह गया ये सपना

Groom Died of a Heart Attack

Groom Died of a Heart Attack

Groom Died of a Heart Attack: उत्तर प्रदेश के अमरोहा में शादी के कुछ घंटे बाद ही दूल्हे की मौत हो गई. निकाह के बाद जैसे ही दूल्हा अपनी दुल्हन को लेकर वापस अपने घर लौटा. इसके एक घंटे बाद ही दूल्हे को हार्ट अटैक आ गया. परिजन तुरंत उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन अस्पताल में डॉक्टरों ने दूल्हे को मृत घोषित कर दिया. दूल्हे की मौत के बाद घर वालों को रो-रोकर बुरा हाल हो गया.

अमरोहा के नौगजा के रहने वाले 42 साल के परवेज आलम की शनिवार को ही शादी हुई थी. शनिवार रात को परवेज की शादी बड़ा दरबार के रहने वाले अहमद कादरी की बेटी सायमा कादरी से हुई थी. रविवार को परवेज आलम का वलीमा यानी रिसेप्शन होने वाला था. सभी लोग वलीमे की तैयारी में जुटे थे और हर तरफ खुशियां छाई हुई थीं, लेकिन इसी बीच दूल्हे की मौत हो गई और मातम छा गया. नई दुल्हन के हाथों की मेहंदी भी अभी नहीं छूटी थी और वह अपनी शादी के कुछ ही घंटों बाद विधवा हो गई.

माता-पिता और बड़े भाई की पहले हो गई थी मौत

परवेज आलम के माता-पिता और एक बड़े भाई की पहले ही मौत हो गई थी. यही वजह थी कि परवेज आलम की शादी में भी देरी हो गई थी. अब जब उनकी शादी हुई तो जिंदगी ने उनका साथ छोड़ दिया. परवेज आलम नौगजा में अपने भाइयों के साथ रहते थे. जामा मस्जिद रोड पर उनकी किताबों की दुकान है, जिसे वह और उनके भाई मिलकर चलाते थे.

परवेज आलम की बारात नई बस्ती के नायाब बैंक्वेट हॉल में गई थी और यहीं उनका वलीमा भी होना था. रिश्तेदारों ने बताया कि परवेज आलम अपनी शादी पर काफी खुश थे. बारात जाते समय परवेज ने खूब डांस भी किया था. इसके बाद वह बारात लेकर पहुंचे और निकाह के बाद वह बारात वापस लेकर लौटे. घर आकर रस्में चल रही थीं और वलीमे की तैयारियां हो रही थीं.

रात को हुई शादी दिन में बन गई विधवा

लेकिन इसी बीच परवेज की तबीयत बिगड़ गई. उन्हें घबराहट होने लगी. उनके परिजन उन्हें तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने चेकअप के बाद परवेज को मृत घोषित कर दिया. परवेज की मौत के बाद जहां परिजन का बुरा हाल है. वहीं दुल्हन सायमा भी होश-हवास खो बैठी है. उसकी नई जिंदगी शुरू होने से पहले उजड़ गई. रात को दुल्हन बनी सायमा ने ये कभी नहीं सोचा होगा कि अगला दिन उसके लिए ऐसा होगा.