प्रेमी ने मिटाया प्रेमिका का 'सिंदूर': गुलजार संग थे गोविंद की पत्नी के संबंध, पति ने देख लिया था दोनों को साथ
Lover wiped off Girlfriend's 'Sindoor'
Lover wiped off Girlfriend's 'Sindoor': उत्तर प्रदेश के मथुरा में पत्नी ने प्यार के लिए अपने सुहाग की हत्या कर दी. महिला का गुंजार ने शख्स से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. पति गोविंद को जब पत्नी के प्रेम-प्रसंग की जानकारी मिली तो उसने उसका विरोध किया. पति का विरोध करना पत्नी को पसंद नहीं आया और उसने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या का प्लान तैयार किया. महिला के प्रेमी ने धारदरा हथियार से गोविंद की हत्या कर दी. पुलिस ने जांच के बाद गुंजार उर्फ गुलजार को गिरफ्तार कर लिया है. उसने बताया कि प्रेमिका के कहने पर ही उसने गोविंद की हत्या की थी.
पूरा मामला कोसीकलां थाना क्षेत्र के ऐंच गांव का है. एक जुलाई की रात को खेत के पास गोविंद पर धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई. हत्या के आरोपी का मृतक की पत्नी से अवैध संबंध था. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर लिया है. पुलिस ने गुरूवार को रात करीब 9 बजे गोविंद की हत्या करने के आरोपी गांव ऐंच के रहने वाले गुंजार पुत्र पुष्कर को चौडरस गांव से हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है.
मृतक की पत्नी और उसका प्रेमी अरेस्ट
पुलिस ने मृतक गोविंद की पत्नी और हत्या के आरोपी की कथित प्रेमिका को भी शुक्रवार की सुबह करीब 8 बजे गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी गुंजार ने पूछताछ में कहा कि उसका गांव के ही गोविंद की पत्नी के साथ काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था.
आरोपी ने पुलिस को बताया सच
गोविंद को इस बारे में जानकारी हो गई थी. इसी वजह से प्रेमिका के पति गोविंद को रास्ते से हटाने के लिए उसने महिला के कहने पर हत्या की घटना को अंजाम दिया. आरोपी ने बताया कि उनसे 1 जुलाई की रात को कृष्णा भट्ठा के पथेर राजवीर के खेत में धारदार हथियार से हमला कर हत्या की घटना को अंजाम दिया.