Student Sudden Heart Attack: शॉकिंग! 12 साल के स्टूडेंट की साइलेंट हार्ट अटैक से मौत; स्कूल गेट पर अचानक थमा जिंदगी का सफर

शॉकिंग! 12 साल के स्टूडेंट की साइलेंट हार्ट अटैक से मौत; स्कूल गेट पर अचानक थमा जिंदगी का सफर, सातवीं क्लास में पढ़ रहा था

12 Years School Student Heart Attack Death Video News

12 Years School Student Heart Attack Death Video News

Student Sudden Heart Attack: जवान और बूढ़े तो छोड़िए, अब बच्चे भी हार्ट अटैक का शिकार हो रहे हैं। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी से सामने आए एक मामले ने दहलाकर रख दिया है। यहां 12 साल के एक स्टूडेंट की अचानक मौत हो गई। गर्मी की छुट्टियों के बाद वह पहले दिन स्कूल पहुंचा था। लेकिन स्कूल का यह पहला दिन उसकी जिंदगी का आखिरी सफर बन गया। स्कूल के गेट पर ही स्टूडेंट की सांसें हमेशा-हमेशा के लिए थम गईं। स्टूडेंट की मौत से अब जहां परिवार में कोहराम मचा हुआ है तो वहीं डॉक्टर हैरान हैं।

बहराल इस मामले ने सबको डरा दिया है। शुरुआती जांच में स्टूडेंट को साइंलेंट हार्ट अटैक आने की आशंका जताई जा रही है। जिसके चलते अचानक उसकी मौत हो गई। स्टूडेंट की लाइव मौत का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। फिलहाल स्टूडेंट की मौत से पूरे परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है। परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। सबसे ज्यादा मां का रो-रो कर बुरा हाल है। परिजन इस दुखद घटना को स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं। परिवार का कहना है कि, बेटा पूरी तरह स्वस्थ अवस्था में स्कूल पहुंचा था। उसे किसी भी तरह की स्वास्थ्य संबंधी परेशानी नहीं थी।

स्कूल पहुंचते ही बिगड़ी तबीयत

12 साल का यह स्टूडेंट अपने पिता के साथ कार में स्कूल आया था। कार से उतरकर जैसे ही वह स्कूल गेट की ओर बैग लेकर चला, उसकी अचानक तबीयत बिगड़ गई और वह बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा। जिसके बाद मौके पर हड़कंप मच गया। स्कूल आ-जा रहे लोग और बच्चे मौके पर इकट्ठा हो गए। वहीं बच्चे को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। यह स्टूडेंट सातवीं क्लास में पढ़ रहा था। अभी तो उसे पूरी दुनिया देखनी थी। लेकिन शायद भगवान को कुछ और ही मंजूर था।

फिलहाल इस मामले में 'साइलेंट हार्ट अटैक' को संभावित कारण माना जा रहा है, हालांकि इतनी कम उम्र में ऐसा होना मेडिकल दृष्टि से बेहद दुर्लभ है। इस मामले से डॉक्टर भी चौंक गए हैं। डॉक्टरों का कहना है कि, ये मामला सामने आने के बाद यह गहन जांच का विषय कि कम उम्र के बच्चों में ऐसी अंदरूनी समस्याएं सामने कैसे आ रही हैं। क्या बिना स्वास्थ्य समस्या के ऐसे अचानक मौत हो सकती है? पूरी स्थिति विस्तृत मेडिकल जांच का विषय है।