करनाल के आठ स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी

Haryana School Bomb Threat

Haryana School Bomb Threat

प्रताप पब्लिक स्कूल, प्रकाश पब्लिक स्कूल खाली करवाए गए
दमकल, पुलिस की गाड़ियां पहुंची मौके पर जांच शुरू 

करनाल,28 जनवरी,(शैलेन्द्र जैन): Haryana School Bomb Threat: चंडीगढ़ अंबाला, गुरुग्राम और दिल्ली के बाद हरियाणा के करनाल में आठ स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। आज सुबह जैसे  ही स्कूल खुले और स्कूल प्रबंधन में मेल खोली तो उस भीपर स्कूल उड़ाने के धमकी दिखाई दी। स्कूल संचालकों ने पुलिस के साइबर सेल को सूचना दी। सूचना मिलते ही स्कूल खाली करवा लिया गए। सभी पहले प्रकाश पब्लिक स्कूल , प्रताप पब्लिक स्कूल जरनैली कालोनी, सैक्टर छह के प्रबंधन ने देखी। स्कूल में आपात योजना के तहत दमकल की गाड़ियां और पुलिस पहुंची। अभी यह पाता नही चला कि किसने धमकी दी। लेकिन इसे खालिस्तानी सार्थक गुरवंत सिंह पन्नू के साथ जोड़ा जा रहा है।