स्कूलों को बम की धमकी पर चंडीगढ़ SSP का बयान; कहा- लोगों को पैनिक होने की जरूरत नहीं, प्रशासन ने भी जारी की एडवाइजरी

Chandigarh SSP Kanwardeep Kaur on Schools Bomb Threat Breaking

Chandigarh SSP Kanwardeep Kaur on Schools Bomb Threat Breaking

Chandigarh Schools Threat: चंडीगढ़ में आज बुधवार को 25 से ज्यादा अलग-अलग स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। जिसके बाद हड़कंप मच गया। वहीं बम की सूचना मिलते ही चंडीगढ़ पुलिस के भी हाथ-पांव फूल गए। आनन-फानन में डीएसपी-एसपी सहित कई आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और बम स्क्वायड, डॉग स्क्वायड के साथ तत्परता से स्कूलों को खाली कराते हुए सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। अब तक चले सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस को बम या कुछ भी संदिग्ध बमनुमा जैसी चीज नहीं मिली है।

SSP कंवरदीप कौर ने दी ज्यादा जानकारी

स्कूलों को बम की धमकी मिलने को लेकर चंडीगढ़ SSP कंवरदीप कौर ने मीडिया से बातचीत की है और इस पूरे घटनाक्रम को लेकर ज्यादा जानकारी दी है। एसएसपी कंवरदीप कौर ने कहा, आज तकरीबन 8 बजे पुलिस कंट्रोल रूम में 4 स्कूलों से कॉल आई थी की उन्हें ईमेल पर बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। इसके बाद बम की धमकी से संबन्धित स्कूलों की संख्या बढ़ती चली गई। एसएसपी ने कहा कि दोपहर 12 बजे तक कुल 26 स्कूलों से बम की धमकी की जानकारी मिली है। जिन्हें ईमेल के जरिये ही धमकी दी गई है।

12 बजे तक 10 स्कूलों में सर्च ऑपरेशन पूरा हुआ

एसएसपी ने कहा कि जैसे ही 112 पुलिस कंट्रोल रूम पर स्कूलों की कॉल आई, उसके बाद तत्परता के साथ पुलिस टीम, बम स्क्वाय ने आगे की कार्रवाई शुरू की। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां और एंबुलेंस भी मौके पर पहुंची हुईं थीं। SSP ने बताया कि दोपहर 12 बजे तक शहर के 10 स्कूलों में सर्च ऑपरेशन पूरा कर लिया गया है। बम स्क्वायड की तलाशी लेने के बाद वहां कुछ भी नहीं मिला है। ये 10 स्कूल फिलहाल पूरी तरह से सेफ हैं। जबकि बाकी 16 स्कूलों में पुलिस और बम स्क्वायड का सर्च ऑपरेशन जारी है।

ईमेल आईडी की जांच साइबर टीम कर रही

एसएसपी ने कहा कि इस मामले में सेक्टर-17 थाने में एफ़आईआर दर्ज कर ली गई है और जिस ईमेल आईडी से स्कूलों में बम की धमकी आई है, उसकी जांच चंडीगढ़ पुलिस की साइबर टीम कर रही है। एसएसपी ने अपील की कि लोगों को पैनिक करने के कोई जरूरत नहीं है। धमकी मिलते ही पुलिस और प्रशासन ने सतर्कता रखते हुए इस मामले में कार्रवाई की है। शहर के सभी लोगों से और बच्चों के परिजनों से अपील है की वे पैनिक न करें। कोई भी अपडेट आधिकारिक तौर पर लोगों के साथ शेयर की जाएगी।

स्कूल शांति और सामान्य तरीके से चल रहे

एसएसपी ने कहा कि प्रशासन की तरफ से स्कूलों में छुट्टी का कोई आदेश नहीं दिया गया है। जिन स्कूलों ने अपनी तरफ से छुट्टी कर दी है, उन स्कूलों के बच्चे घर चले गए हैं। इसके साथ ही जो परिजन स्कूलों से अपने बच्चों ले जाना चाहते हैं, तो उन्हें पिक करने पहुंच रहे हैं। एसएसपी ने कहा कि शहर के जिन स्कूलों में धमकी नहीं मिली है वो सभी स्कूल शांति और सामान्य तरीके से चल रहे हैं और उनमें तय समय पर छुट्टी की जाएगी।

मीडिया से बातचीत करतीं SSP कंवरदीप कौर

 

चंडीगढ़ प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी

इधर स्कूलों में बम की धमकी को लेकर चंडीगढ़ प्रशासन की ओर से भी स्कूलों को एडवाइजरी जारी की गई है। इस एडवाइजरी में कहा गया है, ''सभी स्कूलों को सलाह दी जाती है कि वे शांति बनाए रखें और बेवजह पैनिक न करें। अगर कोई धमकी भरा ईमेल या मैसेज मिलता है, तो तुरंत पुलिस को रिपोर्ट करें, ताकि तय प्रोटोकॉल के मुताबिक सही एक्शन लिया जा सके। इसके अलावा स्कूल बिना किसी वेरिफाइड बेसिस के छुट्टियां न करें, क्योंकि इससे स्टूडेंट्स, पेरेंट्स और आम लोगों में पैनिक फैल सकता है, सभी स्कूलों को रेगुलर एकेडमिक ऑपरेशन जारी रखते हुए अलर्ट रहने की सलाह दी जाती है।''